PM मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर बैज का तंज, कहा- छग में भाजपा के लिए हालत ठीक नहीं…

Baij on PM Tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से झूठ बोला है। भाजपा ने प्रदेश को 4 महीने में 16 हजार करोड़ के कर्ज में डूबा दिया। अगर प्रधानमंत्री मोदी को छत्तीसगढ़ में रात गुजारनी पड़ रही है तो समझिए कि हालत भाजपा के लिए ठीक नहीं है। बैज ने कहा कि भाजपा भले ही 400 पार बोल रही है, लेकिन अंदर से हालत कितनी खराब है यह सभी जानते हैं।

यह भी पढ़ें:- कांग्रेस पार्टी हमेशा राम विरोधी और सनातन विरोधी रही है: JP नड्डा

बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे फिर छत्तीसगढ़ आएंगे। इसे लेकर PCC चीफ बैज ने कहा कि वे तीसरे चरण के लिए कांग्रेस ताकत झोंकेगी।  कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट में प्रचार-प्रसार करेंगे। वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिलासपुर लोकसभा सीट में प्रचार करने आएंगे। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। उनका राजभवन में रात्रि विश्राम कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री 23 अप्रेल को संध्या 06-08 बजे के मध्य माना विमानतल से फुण्डहर चौक एक्सप्रेस वे होकर शंकर नगर चौंक से भगत सिंह चौंक जी.ई रोड होकर राजभवन आयेंगे और 24 अप्रेल को सुबह 08-10 बजे के मध्य इसी मार्ग से वापस माना विमानतल जाएंगे। (Baij on PM Tour)

वीआईपी मार्ग में सामान्य आवागमन बाधित रहेगा साथ ही राम मंदिर से माना विमानतल तक वीआईपी रोड में भी सामान्य आवागमन बाधित रहेगा। 23 अप्रैल को फ्लाइट नंबर 6E801,6E885,6E2362, 6E979, UK798, 6E7216, 6E7249, 6E5049/47HN व 6E2794/287J से तथा 24 अप्रैल को फ्लाईट नंबर 6E669, 6E5073, UK794, 6E2191, 6E6219, 6E6521 व 6E6219 से प्रस्थान करने वाले यात्री रूट डायवर्सन का ध्यान रखते हुए अतिरिक्त समय लेकर घर से निकले एवं निम्नानुसार वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर आवागमन कर सकते हैं। माना विमानतल जाने के लिए पचपेड़ीनाका चौक/ केनाल रोड से लालपुर-देवपुरी (धमतरी रोड) होकर माना कैम्प से पुराने टर्मिनल में अपना वाहन पार्क कर विमानतल में प्रवेश कर सकेंगे। (Baij on PM Tour)

Related Articles

Back to top button