Baloda Bazar News : सर्व हिन्दू समाज मातृशक्ति ने मनाया फाग उत्सव एवं महिला दिवस

Baloda Bazar News : स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर बलौदाबाजार में सर्व हिन्दू समाज एवं विश्व हिन्दू परिषद की मातृशक्ति द्वारा फाग उत्सव एवं महिला दिवस का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विश्व हिन्दू परिषद छत्तीसगढ़ प्रान्त अध्यक्ष प्रेमलता बिसेन ने कार्यक्रम में उपस्थित मातृशक्तियों को सम्बोधित करते हुए कहा की नारी सृष्टि की सृजनकर्ता पालनकर्ता एवं सुधारकर्ता के रूप में एक विशेष स्थान रखती है और समाज में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अपना सहयोग प्रदान करती है .

यह भी पढ़े :- Horoscope 23 March 2024 : आज शनिवार को कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहती है आपकी राशि, जानें सभी राशियों का भविष्यफल

आज के समय में नारियों को शास्त्र के साथ शस्त्र की भी जानकारी होनी चाहिए जिससे की समय आने पर वह माँ दुर्गा का स्वरूप धारण कर दुष्टों का संघार कर सके ,वक्ता प्रान्त संयोजिका बलोपासना भारती सिंह ठाकुर ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा की माताएं अपनी बच्चियों को भी विहिप के दुर्गावाहिनी आयाम से जुड़ने एवं राष्ट्रनिर्माण में अहम भूमिका निभाने के लिए आगे आने एवं सभी कलाओं में पारंगत होने के लिए प्रेरित किया, वक्ता एवं समाजसेविका किरण वर्मा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं .

मेहनत में भी उनका कोई मुकाबला नही है इसलिए आप सभी को अपने सेहत का ध्यान रखने की नितांत आवश्यकता है आप सभी नियमित रूप से ध्यान एवं साधना से अपने जीवन को निरोगी एवं सुखी बनाकर अपना कार्य और भी सरलता एवं सहजता से कर सकती हैं, वक्ता टिकेश्वरी पटेल ने अपने वक्तव्य में नारी शक्ति की प्रशंसा करते हुए कहा की नारी तू नारायणी और नर है नारायण दोंनो बिना एक दूजे के अधूरे हैं जो भी महिला या पुरूष कार्य करने वाले हैं तो उन पर अच्छी बुरी दोंनो ही टीका टिप्पणियां होंगी लेकिन हमें इन बातों से विचलित हुए बिना अपना कार्य और भी बढ़िया ढंग से करना है उन्होंने आंगन नही बुहारा गीत गाकर अपना वक्तव्य समाप्त किया एवं वक्ता विश्व हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने मातृशक्तियों को सम्बोधित करते हुए कहा की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस विदेश में वहां की महिलाओ के अधिकार एवं उनका यथोचित सम्मान दिलाने के लिए प्रारम्भ किया लेकिन भारत में सनातन के मानने वालों ने सदैव ही मातृशक्ति को देवी मानकर पूजा की एवं सभी क्षेत्रों में सर्वोच्च स्थान पर रखा इस देश में देश की आजादी के साथ जितने भी बड़े आंदोलन हुए उनमे भारत की नारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया बल्कि कई मामलों में पुरषों से भी आगे निकलकर अदम्य साहस का परिचय दिया शक्ति स्वरूपा सभी मातृशक्तियों से आशीर्वाद लेकर अपनी बात समाप्त की । (Baloda Bazar News)

कार्यक्रम के मुख्य आयोजनकर्ता विहिप मातृशक्ति की जिला संयोजिका आरती सराफ, जिला सहसंयोजिका लता सोनी, जिला सहसंयोजिका एवं मंच संचालिका मीना साहू पलारी,नीलू विश्नोई, कल्पना पवार, रत्ना सोनी, पूनम साहू, नंदा खमारे, दीप्ती केशरवानी, सरिता वर्मा, माया पांडे, कुसुम वर्मा, शैली अग्रवाल, मन्दाकिनी नामदेव, सौम्या साहू, दामिनी यादव, खुशबु अग्रवाल, साधना सोनी मातृशक्ति नगर एवं जिला कार्यकारिणी ने सभी वक्ताओं को श्रीफल भेंटकर तिलक लगाकर अभिनंदन किया । पुष्प होली एवं स्वल्पाहार के पश्चात् कार्यक्रम का समापन हुआ |उपरोक्त अवसर पर बड़ी संख्या में नगर की समाजसेवी धर्मप्रेमी मातृशक्तियां उपस्थित रहीं।  (Baloda Bazar News)

Related Articles

Back to top button