Balodabazar : 400 रुपए के लिए पेंचिश से वारकर बुजुर्ग की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Balodabazar Crimes News : बलौदाबाजार जिले में 400 रुपए के लिए बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। शनिवार की रात सोते समय लोहे की धारदार हथियार बनाकर उसके सिर पर हमला कर दिया। जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़े :- Baba Siddique Murder : कोर्ट में हुई दोनों आरोपियों की पेशी, एक ने खुद को बताया नाबालिग, चौथे आरोपी की भी हुई पहचान

मामला सिमगा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, लांजा गांव निवासी शत्रुघ्न जोशी (75) ने अपने घर में बिजली फिटिंग का काम कराया था। आरोपी कृपाराम ध्रुव (33) ने इसके लिए एक हजार रुपए मांगा, तो उसे 600 रुपए दिया गया। बाकी के 400 रुपए वो बार-बार मांग रहा था। घरवालों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर कुछ दिन पहले विवाद हुआ था।

इसी बात से गुस्साए कृपाराम शनिवार की रात उसके घर में घुस गया। उसने लोहे की पेंचिश बनाकर शत्रुघ्न के सिर और कान से पास ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिससे घटना स्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया। (Balodabazar Crimes News)

घटना की सूचना मिलते ही सिमगा थाना प्रभारी योगिता खापर्डे, बाकी अधिकारी और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। आरोपी का पता चलते ही उसे पकड़कर पूछताछ की गई। जिससे उसने जुर्म कबूल कर लिया। उसने 400 रुपए को लेकर हुए विवाद के बाद हत्या करने की बात कही। मृतक और आरोपी दोनों एक ही गांव के हैं। पुलिस ने आरोपी कृपाराम ध्रुव को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले में आगे की जांच कर रही है। (Balodabazar Crimes News)

Back to top button
error: Content is protected !!