बलौदाबाजार : सर्व हिंदू समाज ने की धर्मांतरण के विरुद्ध जनसभा, रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन

बलौदाबाजार : ग्राम लच्छनपुर मे सर्व हिंदू समाज एवं विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल जिला बलौदाबाजार-भाटापारा द्वारा ग्राम ठेलकी, लच्छनपुर, मल्लिन, मोहतरा, कोनारी, कारी एवं कोहरौद मे चल रहे धर्मांतरण, प्रार्थना सभा एवं सनातन हिंदू धर्म के विरुद्ध चलाए जा रहे षडयंत्र के विरुद्ध जनसभा एवं जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया था।

कार्यक्रम के मुख्यअतिथि बजरंगदल छत्तीसगढ के प्रांत संयोजक रतन यादव, विशिष्ट अतिथि के रूप मे छत्तीसगढ साहू संघ के उपाध्यक्ष भीखम साहू, नागरिक जागरूक मंच के प्रदेश संयोजक ज्ञानेश दुबे, छत्तीसगढ के प्रसिद्ध गौसेवक और गौरक्षक ओमेश बिसेन तथा विभाग समरसता प्रमुख सुशील भुषानिया सम्मिलित हुए।

इसे भी पढ़े:ग्राहकों की बल्ले-बल्ले: Jio Happy New Year 2022 प्लान लॉन्च, एक रिजार्च में सालभर मिलेंगे ये सारे फायदे

कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी (मिकी) ने एवं मंच संचालन जिला समरसता प्रमुख विनय गुप्ता ने की। विहिप जिला मंत्री राजेश केशरवानी, कोषाध्यक्ष शिवप्रकाश तिवारी,प्रांत सोशल मिडिया प्रचार प्रसार प्रमुख हेमंत वर्मा, जिला संयोजक रवि वर्मा, सह सेवा प्रमुख लक्ष्मेंद्र अग्रवाल, सह समरसता प्रमुख अमित केशरवानी, भाजयुमो नगर अध्यक्ष वासुदेव ठाकुर, जिला सहसंयोजक नारायण वैष्णव, राकेश रोशन साहू, अशोक गुप्ता, मुकेश पटेल ने कार्यक्रम में हुए शामिल हुए थे।

बलौदाबाजार : सर्व हिंदू समाज ने की धर्मांतरण के विरुद्ध जनसभा, रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन
धर्मांतरण के विरुद्ध जनसभा

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांव मे तेजी से हो रहे धर्मांतरण एवं हिंदू समाज मे आ रहे बिखराव को रोकना था। प्रांत संयोजक रतन यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि, हिन्दू एक पवित्र धर्म हैं, अपने धर्म को आत्मसात कर सफल व सार्थक जीवन व्यतीत किया जा सकता हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि, अब समय आ गया हैं हिंदू समाज एकजुट होकर धर्मांतरण करने वालो के कुचक्र को रोकने की पहल करें। भीखम साहू ने कहा, समाज को सनातन का महत्व बताते हुए धर्मांतरण से दूर रहने और युवाओं को धर्म परायण बनने की सीख दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज्ञानेश दुबे ने कहा की हिन्दू धर्मं सनातन धर्म है। यह हमें संस्कारों से परिपूर्ण करती हैं। ओमेश बिसेन ने उपस्थित ग्रामीणो से गौपालन और संरक्षण का आग्रह किया।

इसे भी पढ़े:बिग ब्रेकिंग : PM मोदी ने राष्ट्र को संबोधित कर किया बड़ा ऐलान, 15-18 साल के बच्चों को 3 जनवरी से लगेगी कोरोना वैक्सीन, पढ़ें पूरी जानकारी

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अभिषेक तिवारी ने कहा की सरकार और सुप्रीम कोर्ट से धर्मांतरण रोकने के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की हैं। साथ ही धर्मांतरित होने वालों को हिंदू एक्ट के तहत मिलने वाले लाभ से वंचित करने की की दिशा विशेष पहल की बात कही है। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम लच्छनपुर, ठेलकी, कोनारी, कारी, कोहरौद, मल्लिन, मोहतरा सर्व हिंदू समाज के ग्रामीणों ने की।

कार्यक्रम में गांव में हो रहे धर्मांतरण और इससे उपजी सामाजिक समस्याओं और पारिवारिक टकराव पर भी चिंता जाहिर की गई। रैली के माध्यम से धर्मांतरण कराने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने की मांग की मांग करते हुए कलेक्टर के नाम ज्ञापन लवन चौकी प्रभारी भीम सोम को सौंपा गया।

इसे भी पढ़े:छत्तीसगढ़ : माँ को घर से निकाला, वृद्धाश्रम में मिला सहारा, मौत होने पर अंतिम दर्शन करने भी नहीं आया कलियुगी सन्तान

कार्यक्रम में जनपद सदस्य भूपेंद्र साहू, सरपंच लेखूराम रात्रे, उपसरपंच लक्ष्मण साहू, पंच उमाशंकर साहू, मनहरण साहू, बिंदू साहू, बुधेश्वर पटेल, बिसहत यादव, शिव साहू, शत्रुघ्न पटेल, राजाराम फेंकर, बुधारू साहू, संतोष यादव, विनोद यदु सहित ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button