नई दिल्ली : अफ्रीकी देश सिएरा लियोन की राजधानी फ्रीटाउन में एक तेल टैंकर में भीषण विस्फोट हो गया है। इस हादसे में कम से कम 91 लोगों की मौत हो गई है। और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं।
इसे भी पढ़े:Sooryavanshi Review: अक्षय कुमार की फिल्म में कहानी बनी कमजोर कड़ी, मराठी संवादों ने आधा किया मजा
ये घटना उस वक्त हुई, जब 40 फीट लंबा तेल टैंकर सामने से आ रहे दूसरे वाहन से टकरा गया। इसके बाद इसमें भीषण विस्फोट हुआ, जिसने पूरे इलाके में तबाही मचा दी। ये विस्फोट शहर के वेलिंगटन क्षेत्र में एक व्यस्त सुपरमार्केट के बाहर हुआ।
इसे भी पढ़े:राशिफल रविवार 7 नवम्बर 2021 : सुखी जीवन के लिए करें यह उपाय, क्या कहती हैं आपकी राशि, जानें अपना राशिफल
स्थानीय मीडिया ने घटना का एक वीडियो भी जारी किया है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई टीमें मौके पर पहुंच गई और राहत एवं बचाव कार्य शुरु कर दिया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।