बड़ी खबर: कोरोना से 14 साल की बच्ची की मौत, मंत्री टीएस सिहदेव ने दिये निर्देश..

रायपुर : छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से कोरोना को लेकर बेहद दुखी करने वाली खबर सामने आई है जहां एक 14 साल की बच्ची की कोरोना से आज सुबह मौत हो गई. बता दें कि त्योहारों के बीच एक बार फिर से करोना का प्रकोप बढ़ रहा है.

इसे भी पढ़े:1 नवंबर से बदल जाएंगे LPG, WhatsApp, पेंशनर्स से जुड़े कई नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा असर

बता दें कि मृतक बच्ची के परिजनों के अनुसार उसे पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल ले जाया गया था. जहां कोरोना टेस्ट होने पर वह पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद आज सुबह 6 बजे उसकी मृत्यु हो गई.सीएमएचओ रामेश्वर शर्मा ने बताया कि बच्ची जन्म से ही हृदय की बीमारी से ग्रसित थी. उसे जन्म से ही हार्ट डिसीज थी.

इसे भी पढ़े:प्रबुद्धजनों ने दिखाया सुखमय जीवन जीने का राह, सर्वधर्म समभाव सभा आयोजित

वही प्रशासन को इसकी जानकारी मिलते ही पूरे गांव में कोरोना की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस बाबा ने पूरे अमले को हाई अलर्ट करते हुए कांटेक्ट ट्रेसिंग के साथ जांच के निर्देश दिए हैं. कोरोना से हुई मौत को लेकर प्रशासन ने अपनी जांच पड़ताल तेजी से शुरू कर दी है और लगातार संपर्क में है. वही कलेक्टर श्याम धावडे ने बताया कि बच्ची को जन्म से ह्रदय संबंधी दिक्कत थी लेकिन उसे कोरोना भी हुआ था जिसके कारण की मृत्यु हो गई..

Back to top button
error: Content is protected !!