Chhattisgarh News : भाजपा ने अपने नेता और युवा आयोग के पूर्व सदस्य अजय सिंह को पार्टी की सदस्यता से निष्कासित कर दिया है. पार्टी ने अजय सिंह के द्वारा भैरमगढ़ में आदिवासी युवक के साथ अभद्र व्यवहार किये जाने के मामले में यह कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ें:- धर्म की आड़ में राजनीति करती है भाजपा: पूर्व कैबिनेट मंत्री शिव डहरिया
बीजेपी की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि अजय सिंह पर एक आदिवासी युवक के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप है. इस विवाद के चलते अजय सिंह को गिरफ्तार किया गया, जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है. यह पार्टी की अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है और इसे गंभीरता से लेते हुए पार्टी ने अजय सिंह निष्कासित कर दिया है। (Chhattisgarh News)
बता दें कि अजय सिंह पहले कांग्रेस में थे। उनके विवादों के कारण कांग्रेस ने उन्हें निष्कासित कर दिया, जिसके बाद उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली, लेकिन यहां भी पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। पार्टी का कहना है कि भैरमगढ़ में आदिवासी युवक के साथ अभद्र व्यवहार के प्रकरण में पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की है। इससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है। यह पार्टी अनुशासनहीनता के श्रेणी में आता है। इस पर बीजेपी ने बीजापुर भाजपा नेता अजय सिंह को पार्टी की सदस्यता से निष्कासित किया है। (Chhattisgarh News)