बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी पहुंची रायपुर, आगे की रणनीति पर होगी चर्चा

D Purandeswari in Raipur: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नवीन आज रायपुर पहुंचे हैं. दोनों ही नेताओं का बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने रायपुर एयरपोर्ट (D Purandeswari in Raipur) पर स्वागत किया. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव सहाय भी इस दौरान मौजूद रहे.
छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी ने कहा कि “वे दुर्ग संभाग के दौरे पर जा रहे हैं, वहां संगठनात्मक चर्चा होगी, इसके बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी.”
कांग्रेस विधायकों के परफॉर्मेंस को लेकर पुरंदेश्वरी ने कहा कि, ” 38 विधायकों का परफॉर्मेंस बताता है कि सरकार किस दिशा में जा रही है. सभी लोग देख रहे हैं सही समय में इन्हें सही जवाब मिल जाएगा. पार्टी के संगठन को कैसे मजबूत करें हमारा ध्यान फिलहार इस पर होगा. मुख्यमंत्री के साथ तमाम मंत्रियों के दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि, “हम भी दौरा कर रहे हैं, हमारे पार्टी के कार्यकर्ता अच्छे ढंग से काम कर रहे हैं. प्रशासन की असफलताओं को जनता के बीच लेकर जाएंगे. इन्होंने घोषणापत्र में 36 वादे किए गए, जिसे पूरे नहीं किए, यही हमारा मुद्दा रहेगा”
इसे भी पढ़ें-LPG Cylinder Price Hike: खाना पकाना हुआ और महंगा, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े