Paddy Procurement: छत्तीसगढ़ में बंपर धान की खरीदी, टूटा पिछले साल का रिकॉर्ड

रायपुर: छत्तीसगढ़ में इस बार धान की बंपर खरीदी (Paddy Procurement) की गई है. विभाग की मानें तो 97.97 लाख मैट्रिक टन धान की खरीदी सरकार द्वारा की गई है, जिसके एवज में सरकार ने किसानों को लगभग 20 हजार करोड़ रुपए का भुगतान किया है.

केंद्रीय खाद्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार केंद्र ने 2021-22 के विपणन वर्ष में जनवरी तक की गई कुल खरीद में से सर्वाधिक 186.85 लाख टन धान पंजाब से, 67.65 लाख टन छत्तीसगढ़ से, 65.54 लाख टन तेलंगाना से, 55.30 लाख टन हरियाणा से और 46.50 लाख टन उत्तर प्रदेश से खरीदा गया है.

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में किसानों से समर्थन मूल्य पर 97 लाख 97 हजार 122 मीट्रिक टन धान खरीद (Paddy Procurement) कर इस साल अपने पिछले साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. पिछले साल छत्तीसगढ़ में 92 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हुई थी. 1 दिसंबर 2021 को शुरू हुई धान की खरीद 7 फरवरी को समाप्त हुई है. इस साल 21,77,283 किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान बेचा है.

किसानों से खरीदे गए धान के एवज में उन्हें 19 हजार 83 करोड़ 97 लाख का भुगतान किया जा चुका है. समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान की उठान व कस्टम मिलिंग का कार्य तेज गति से चल रहा है. अब तक 64.43 लाख मीट्रिक टन धान उठाया जा चुका है. बाकी को धान खरीद केंद्रों में रखा गया है.

ये भी पढ़ें- Bijapur Naxal : कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत इंजीनियर और मुंशी का नक्सलियों ने किया अपहरण

ये है धान खरीदी का रिकॉर्ड

खाद्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 7 फरवरी की स्थिति में सरकार ने 97.97 लाख मेट्रिक टन धान की खरीदी की है, जो रिकॉर्ड खरीदी रही है. इस साल धान खरीदी 1 दिसंबर 2021 से शुरू की गई जो कि 7 फरवरी 2022 को संपन्न हुई. पिछले साल की बात करे तो वर्ष 2021 में 92 लाख मैट्रिक टन, वर्ष 2020 में 83.94 लाख मैट्रिक टन और साल 2019 में 80.37 लाख मैट्रिक टन धान की खरीदी की गई है.

इस साल खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में धान बेचने के लिए कुल 24,06,560 किसानों ने पंजीयन कराया था, जिनके द्वारा बोये गए धान का रकबा 30 लाख 10 हजार 880 हेक्टेयर है, जबकि गत वर्ष पंजीकृत धान का रकबा 27 लाख 92 हजार 827 एकड़ था. यदि एक साल के आंकड़ों की तुलना की जाए तो धान बेचने के लिए पंजीकृत किसानों की संख्या में लगभग सवा लाख और पंजीकृत धान के रकबे में लगभग 2 लाख 18 हजार की वृद्धि हुई है.

पिछले साल बना था रिकॉर्ड

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर भूपेश सरकार ने पिछले साल भी रिकॉर्ड बनाया था. सरकार ने 2020-21 में 94 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा था और लक्ष्य 92 लाख मैट्रिक टन धान का रखा था. सरकार ने दो लाख मैट्रिक टन धान की अधिक खरीदी कर रिकॉर्ड बना लिया था. लेकिन इस बार राज्य सरकार ने अपने ही रिकॉर्ड को ब्रेक करते हुए तीन लाख मैट्रिक टन धान अधिक खरीद कर नया रिकॉर्ड बनाया है.

 

Related Articles

Back to top button