Germany Christmas Market Car Attack : जर्मनी के मैगडेबर्ग में बड़ा हादसा सामने आया है. एक तेज रफ्तार गाड़ी लोगों की भीड़ से भरी हुई क्रिसमस मार्केट में घुस गई और लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. जर्मन पुलिस ने बताया कि कार सवार शख्स सऊदी का रहने वाला है और उसको गिरफ्तार कर लिया गया है. जहां इस घातक हादसे में 11 लोगों की मौत हुई वहीं 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
यह भी पढ़े :- वरिष्ठ IAS सुबोध सिंह की छत्तीसगढ़ में हुई वापसी, मुख्यमंत्री सचिवालय में प्रमुख सचिव बने, आदेश जारी
क्षेत्रीय प्रमुख रेनर हसेलॉफ ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया, अज्ञात कार सवार सऊदी अरब का रहने वाला है और उसकी उम्र 50 साल है. वो डॉक्टर है और पूर्वी राज्य सैक्सोनी-एनहाल्ट में रहता है. रेनर हसेलॉफ ने कहा, हमने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है, वो सऊदी अरब का रहने वाला है, अपराधी एक डॉक्टर जो साल 2006 से जर्मनी में रह रहा है.
कैसे हुआ हादसा?
विदेशी मीडिया ने सुरक्षा सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि स्थानीय समयानुसार शाम 7:00 बजे (1800 GMT) के बाद जब बाजार लोगों की भीड़ से भरा हुआ था, एक काली बीएमडब्ल्यू तेज स्पीड से भीड़ में घुस गई. हसेलॉफ ने कहा कि सऊदी का शख्स म्यूनिख लाइसेंस प्लेट वाली एक किराए की कार क्रिसमस मार्केट में लेकर आया था। (Germany Christmas Market Car Attack)
पुलिस ने कहा कि कार क्रिसमस मार्केट में कम से कम 400 मीटर तक चली और शहर के केंद्रीय टाउन हॉल चौराहे पर कई लोग इस तेज रफ्तार गाड़ी की वजह से घायल हो गए. तेज रफ्तार गाड़ी के मार्केट में घुसते ही अफरा-तफरी मच गई. 80 से ज्यादा लोग घायल हुए। (Germany Christmas Market Car Attack)