Dewas LPG Cylinder Blast: मध्यप्रदेश के देवास जिले के नयापुरा क्षेत्र में स्थित एक घर में LPG गैंस सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग लग गई, जिसकी वजह से दूसरी मंजिल पर सो रहे पति-पत्नी और उनके दो बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक पहली मंजिल पर डेयरी प्रोडक्ट्स रखे थे, जिससे आग तुरंत बेकाबू हो गई। लोगों ने बताया कि घर में रखे गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ था। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया है। साथ ही चारों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:- क्रिसमस मार्केट में कार अटैक, 11 की मौत, एक हुआ शख्स गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर
हादसे में दिनेश कारपेंटर (उम्र 35 साल), उनकी पत्नी गायत्री कारपेंटर (उम्र 30 साल), बेटी इशिका (उम्र 10 साल) और बेटे चिराग (उम्र 7 साल) की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही SP पुनीत गेहलोद भी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने स्थिति का जायजा लिया। साथ ही कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए FSL टीम जांच करेगी। नाहर दरवाजा थाना की प्रभारी मंजू यादव ने बताया कि मकान की उपरी मंजिल पर एक दंपति और 2 बच्चे रह रहे थे। नीचे आग लगने के कारण ऊपर धुआं गया, जिससे चारों की मौत हो गई। प्रथम दृष्टया से लग रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। (Dewas LPG Cylinder Blast)
मामले की जांच जारी
SP पुनीत गेहलोद ने बताया कि नयापुरा में डेयरी संचालक दिनेश कारपेंटर की दुकान थी, जिसके ऊपर उनका परिवार रहता था। आग लगने के दौरान दिनेश कारपेंटर और उनका परिवार घर में मौजूद था। फोरेंसिक टीम के साथ मिलकर आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। संभावना है कि कुछ इंफ्लेमेबल मटेरिल फर्स्ट फ्लोर पर स्टोर करके रखा गया था, इसकी जांच जारी है। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि सुबह नयापुरा क्षेत्र में आर्यन मिल्क कॉर्नर पर LPG सिलेंडर ब्लास्ट होने की सूचना मिली थी। मौके पर तीन फायर बिग्रेड पहुंची, जिन्होंने एक पुरुष, एक महिला और दो बच्चों का शव बाहर निकाला। सिंगल रास्ता होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रास्ते पर मलबा पड़ा होने से आग बुझाने और रेस्क्यू काम में दिक्कत हुई। मिल्क कॉर्नर में ब्लास्ट हुआ, वहां एलपीजी सिलेंडर मिला है। मौके पर कई और एलपीजी सिलेंडर भी रखे थे। पहली मंजिल पर भी डेरी प्रोडक्ट रखे हुए थे। (Dewas LPG Cylinder Blast)