Chhattisgarh : जिला पंचायत सीईओ के घर आज सुबह ED के अफसरों ने दबिश, जांच जारी

रायपुर : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरिया के बैकुंठपुर में शुक्रवार सुबह जिला पंचायत सीईओ के घर में ईडी के अफसरों ने दबिश दे दी। ईडी के अधिकारी जिला पंचायत सीईओ के घर की तलाशी ले रहे है और उनसे पूछताछ कर रहे है। शुक्रवार की आज सुबह छह बजे दो गाड़ियों में ईडी के अफसर पहुंचे थे। जिला पंचायत सीईओ राधेश्याम मिर्झा के घर ईडी के अफसरों ने दबिश दी है।

यह भी पढ़ें:- मार्च महीने में 14 दिनों के लिए बंद रहेंगे बैंक, जानिए कब-कब रहेगी छुट्टी

डीएमफ मामले से जुडी जांच
आज सुबह हुई दबिश पर ईडी के अफसरों ने जानकारी देने से मना कर दिया है। ईडी के सूत्रों के अनुसार जिला पंचायत सीईओ के घर में हुई दबिश डीएमएफ की जांच से संबंधित है। आपको बता दे कि राधेश्याम कोरबा जिले की जनपद पंचायत पोड़ी-उपरोड़ा में वे लगातार तीन साल तक रहे। पोड़ी-उपरोड़ा जनपद पंचायत में डीएमएफ का काम उनके कार्यकाल में बड़े पैमाने पर हुआ है था। आपको बता दे कि जिला पंचायत सीईओ इससे पूर्व भी विवादों में रह चुके है।

Related Articles

Back to top button