Trending

बारिश को लेकर आया बड़ा अपडेट, आज भी नहीं मिलेगी राहत, इन इलाकों में ओलावृष्टि के आसार

रायपुर : छत्तीसगढ़ में बदले मौसम के मिजाज के चलते बारिश का दौर जारी है। आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार है। बारिश के चलते तापमान में भारी गिरावट हुई है।

इसे भी पढ़े:छत्तीसगढ़ : पढ़ाई के स्तर को ऊँचा करने की पहल बच्चों के भाषा पठन एवं गणितीय कौशल मजबूत करने का प्रयास होगा,पढ़ें पूरी खबर

मौसम ​विशेषज्ञों की माने तो आज भी कुछ जगहों पर बौछारें, कहीं-कहीं ओलावृष्टि के आसार है। वहीं कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। बता दें कि जनवरी माह में अब तक औसत से दोगुनी बारिश हो चुकी है। जनवरी के 11 दिनों में 128.7 मिमी बारिश हुई।

इसे भी पढ़े:BIG BREAKING : रायपुर में ओमिक्रॉन के मिले एक साथ चार मरीज, राजधानी में फैला डर का माहौल

इस दौरान प्रदेश में बारिश का औसत 63.6 मिमी रहा है। वहीं अब अगले दो दिनों तक हवाओं में नमी बनी रहेगी। मालूम होगा कि प्रदेश में रविवार से मौसम में बदलाव हुआ है। इसके बाद सोमवार और मंगलवार को कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। वहीं आज भी सुबह से बादल छाए हुए हैं।

Related Articles

Back to top button