छत्तीसगढ़ की 3 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी, तीनों सीटों पर 41 प्रत्याशी लड़ रहे चुनाव

Voting in Chhattisgarh 2024: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 3 लोकसभा सीटों यानी राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में मतदान जारी है। दूसरे चरण में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं समेत 41 प्रत्याशी मैदान में है। इन प्रत्याशियों की किस्मत 52 लाख 84 हजार 938 मतदाता तय करेंगे। पहले चरण की वोटिंग की तरह इस बार भी मतदान पर रायपुर के अलावा दिल्ली से भी निर्वाचन आयोग नजर रख रहा है। वेब कास्टिंग यानी ऑनलाइन मतदान केंद्रों की निगरानी की जा रही है। गलती दिखने पर संबंधित नोडल को तत्काल एक्शन लेने का निर्देश दिया गया है। दूसरे चरण में 2 लाख 22 हजार जवानों की तैनाती की गई है।

यह भी पढ़ें:- Mahasamund Loksabha Election: लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें : डॉ. प्रदीप साहू

वोटिंग के लिए तीनों लोकसभा सीटों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। महिला, युवा और बुजुर्ग बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा ले रहे हैं। मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतार लगी हुई है। इतनी गर्मी और धूम के बाद भी मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। बता दें कि राजनांदगांव में BJP ने मौजूदा सांसद संतोष पांडेय को टिकट दिया है। जबकि कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनावी मैदान में उतारा है। महासमुंद से कांग्रेस ने पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को प्रत्याशी बनाया है। जबकि बीजेपी से बसना की पूर्व विधायक रूप कुमारी चौधरी चुनाव लड़ रही हैं। (Voting in Chhattisgarh 2024)

नक्सल प्रभावित कांकेर लोकसभा सीट पर बीजेपी से पूर्व विधायक भोजराज नाग और कांग्रेस से बीरेश ठाकुर चुनावी मैदान में हैं। वहीं PM मोदी ने ट्वीट कर सभी से मतदान की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें, जितना ज्यादा मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा। अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं। आपका वोट आपकी आवाज है। CM विष्णुदेव साय ने भी सभी से वोट करने की अपील की है। (Voting in Chhattisgarh 2024)

CM साय ने कहा कि सभी मतदाता भाइयों और बहनों को जोहार, राम-राम, नमस्कार। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान हो रहा है। मैं इन क्षेत्रों के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटियों के अनुरूप विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करें। (Voting in Chhattisgarh 2024)

Related Articles

Back to top button