आज पतंग उत्सव में शामिल होंगे CM विष्णुदेव साय, तातापानी संक्रांति परब की करेंगे शुरुआत

CM Ka Daura Karyakram: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज (14 जनवरी) राजधानी रायपुर में आयोजित पतंग उत्सव, नगर पंचायत पथरिया में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य लोधी समाज के शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह और बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के तातापानी में आयोजित ‘तातापानी संक्रांति परब’- 2024 में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नवा रायपुर अटल नगर स्थित पुरखौती मुक्तांगन में आयोजित पतंग उत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 12.10 बजे पुलिस मुख्यालय हेलीपेड नवा रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा मुंगेली जिले की नगर पंचायत पथरिया के लिए रवाना होंगे।

यह भी पढ़ें:- राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे PCC चीफ दीपक बैज, कहा- हम सौभाग्यशाली हैं…

मुंगेली में दोपहर 12.40 बजे से आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य लोधी समाज के शपथ ग्रहण और सम्मान समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री देव साय नगर पंचायत पथरिया से दोपहर 1.40 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर 2.40 बजे बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के तातापानी पहुंचेंगे और वहां आयोजित तातापानी संक्रांति परब-2024 में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ग्राम तातापानी से हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 3.40 बजे रवाना होकर शाम 4.10 बजे जशपुर जिले के बगिचा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के तातापानी में तीन दिवसीय तातापानी संक्रांति परब का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 400 जोड़ो का विवाह समारोह भी आयोजित किया गया है। (CM Ka Daura Karyakram)

तातापानी संक्रांति परब में 14 से 16 जनवरी तक सुबह 11 बजे से शाम 4.30 बजे तक आरागाही हवाई पट्टी पर पैरासेलिंग का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही तीनो दिन छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक प्रस्तुति होगी। लोक कलाकार सुनील सोनी और अबुझमाड़ मलखंभ की प्रस्तुति 14 जनवरी को होगी। लेजर शो का आयोजन 14 और 15 जनवरी को और प्रसिद्ध गायक उदित नारायण 15 जनवरी को संध्याकाल में प्रस्तुति देंगे। दिनेश लाल यादव ’निरहुआ’ और आम्रपाली दुबे का सांस्कृतिक कार्यक्रम 16 जनवरी को होगा। इसके साथ ही ट्राईबल फैशल वॉक का आयोजन 16 जनवरी को किया गया है।  (CM Ka Daura Karyakram)

तातापानी संक्रांति परब शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता आदिमजाति, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास और किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम करेंगे। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास और धर्मस्व, पर्यटन और संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, महिला और बाल विकास, समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक उद्धेश्वरी पैकरा, विधायक शकुन्तला पोर्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष बलरामपुर-रामानुजगंज सुनिशा नेताम, जनपद अध्यक्ष बलरामपुर विनय पैकरा, अध्यक्ष जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर शारदा देवी सिंह और सरपंच ग्राम पंचायत तातापानी प्रतिमा मिंज विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। (CM Ka Daura Karyakram)

तातापानी संक्रांति परब में 15 जनवरी को किसान संगोष्ठी और पंच-सरपंच सम्मेलन का आयोजन कृषि विकास और किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम के मुख्य आतिथ्य में अपरान्ह 12 बजे से किया जाएगा। इसके पहले सुबह 11 बजे से शालेय छात्र-छात्राओं और लोक कलाकारों की मंचीय प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्धेश्वरी पैकरा करेंगी और विधायक शकुन्तला पोर्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष बलरामपुर-रामानुजगंज सुनिशा नेताम, जनपद अध्यक्ष बलरामपुर विनय पैकरा, अध्यक्ष जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर शारदा देवी सिंह, अध्यक्ष जनपद पंचायत राजपुर अनिता बेक, अध्यक्ष जनपद पंचायत वाइड्रफनगर गीता सोनपाकर और सरपंच ग्राम पंचायत तातापानी प्रतिमा मिंज विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। (CM Ka Daura Karyakram)

तातापानी संक्रांति परब का समापन कार्यक्रम 16 जनवरी शाम 4 बजे होगा। समापन कार्यक्रम लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के मुख्य आतिथ्य और कृषि विकास और किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम की अध्यक्षता में होगा। समापन कार्यक्रम में विधायक उद्धेश्वरी पैकरा, विधायक शकुन्तला पोर्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष बलरामपुर-रामानुजगंज सुनिशा नेताम, जनपद अध्यक्ष बलरामपुर विनय पैकरा, अध्यक्ष जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर शारदा देवी सिंह, अध्यक्ष जनपद पंचायत शंकरगढ़ शिवशंकर मरावी, अध्यक्ष जनपद पंचायत कुसमी हुमन्त सिंह और सरपंच ग्राम पंचायत तातापानी प्रतिमा मिंज विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। (CM Ka Daura Karyakram)

Related Articles

Back to top button