CBI Raid Update : ASP अभिषेक माहेश्वरी का बंगला सील, सौम्या चौरसिया के घर भी पहुंची टीम, भूपेश बघेल के घर के सामने हुआ विवाद

CBI Raid Update : छत्तीसगढ़ में आज बुधवार की सुबह सीबीआई की रेड की खबर के साथ हड़कंप मच गया। सीबीआई की टीम ने सुबह-सुबह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, देवेंद्र यादव सहित आईएएस और आईपीएस अफसरों के ठिकाने पर एक साथ दबिश दी है। बताया जा रहा है कि दुर्ग में विधायक देवेंद्र यादव के घर पर सीबीआई की टीम घर के कमरों के साथ ही छत पर जाकर सर्च आपरेशन चलाकर दस्तावेज ढूंढने का प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी तरफ सीबीआई की इस बड़ी कार्रवाई के बाद सूबे की राजनीति गरमा गयी है।

यह भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर कड़ा प्रहार जारी, साल 2025 में अब तक 100 नक्सली ढेर

इस मामले में ताजा अपडेट यह है कि बघेल सरकार में प्रभावशाली अधिकारी रहे एएसपी अभिषेक महेश्वरी के घर को सील कर दिया गया है. सीबीआई की टीम जब महेश्वरी के घर पहुंची तो वहां वे मौजूद नहीं थे।

वहीं बघेल सरकार में सीएम सचिवालय में उप सचिव रहीं सौम्या चौरसिया के भिलाई स्थित घर पर सीबीआई की टीम छान-बीन कर रही है. कुछ महत्वपूर्व दस्तावेज घर से बरामद किए जाने की चर्चा है. खबर केपीएस ग्रुप पर छापे को लेकर भी है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है. बताया जा रहा है केपीएस ग्रुप के त्रिपाठी परिवार के घर टीम ने दबिश दी है. इसके साथ ही भूपेश बघेल के ओएसडी रहे मनीष बंछोर और आशीष वर्मा के ठिकानों पर छापे की खबर है।

सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की टीम की कार्रवाई राजधानी रायपुर, भिलाई सहित करीब दो दर्जन से अधिक स्थानों पर चल रही है. भिलाई स्थित आवास में भूपशे बघेल के पूत्र चैतन्य बघेल से टीम पूछताछ कर रही है. वहीं बघेल केंद्रीय सुरक्षा बल की कड़ी निगरानी के बीच परिवारों के साथ अपने निवास पर मौजूद हैं। (CBI Raid Update)

पुलिस से भिड़ा कांग्रेस कार्यकर्ता

सीबीआई की पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पुरानी भिलाई निवास में कार्रवाई के दौरान निवास के बाहर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिस टीआई के बीच झूमाझटकी हो गई. सीबीआई दबिश के दौरान सीएसपी हरीश पाटिल के साथ 4 थानों के टीआई और 100 पुलिस जवान मौके पर मौजूद थे।

कार्रवाई के दौरान कांग्रेस पार्षद के पति लाभेश मन्दरकर और जामुल टीआई कपिल देव पांडेय के बीच झूमाझटकी हुई. इसके पहले भी ईडी की कार्रवाई के दौरान के घर से सामने मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों की गाड़ी को रोकने का प्रयास किया था. और झूमाझटकी की थी. बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित निवास पर आज सुबह CBI की टीम ने दबिश दी है। (CBI Raid Update)

Back to top button
error: Content is protected !!