छत्तीसगढ़ के 33 जिला पंचायतों में अध्यक्ष के लिए आरक्षण की प्रकिया पूरी, देखें पूरी लिस्ट

CG District Panchayat Reservation: छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की प्रकिया पूरी हो गई है। 11 जनवरी यानी शनिवार को राज्य के 33 जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की प्रकिया पूरी हुई। रायपुर, धमतरी, महासमुंद, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और मुंगेली जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट सामान्य है। 33 में से 16 सीट ST वर्ग के लिए निर्धारित है। इसी तरह 4 सीट SC वर्ग के लिए और 13 सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। कुल 17 सीट सभी वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित है। हालांकि OBC के लिए कोई भी पद आरक्षित नहीं है।

यह भी पढ़ें:- भाजपा में संगठन चुनाव संपन्न, नगरीय निकाय की कमिटियां घोषित, वहीं कांग्रेस में कोई हलचल नहीं,भाजपा ने बनाई बढ़त : भाजपा

देखें पूरी लिस्ट

इधर, छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह की अध्यक्षता में राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय नवा रायपुर में कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों की अहम बैठक आयोजित की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस बैठक में नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति को लेकर निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने निर्देशित किया कि नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायतों के लिए अलग-अलग नियुक्ति की जाए। इसके साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया के लिए निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन निर्धारित तिथि 15 जनवरी को सुनिश्चित करने कहा गया। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी समय सीमा में करने निर्देशित किया गया।  (CG District Panchayat Reservation)

बैठक में चुनावों में इस्तेमाल की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) पर भी विस्तार से चर्चा हुई। निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने कहा कि नगरीय निकाय निर्वाचन EVM से कराए जाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा की एफ एल सी के लिए एक प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति की जाए और इस कार्य के लिए आवश्यक कर्मचारी उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि एफ एल सी कार्यक्रम की सूचना लिखित में जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया जाए और यह सुनिश्चित करें कि एफ एल सी की प्रक्रिया प्रतिदिन समय पर शुरू हो और निर्धारित तिथि तक पूर्ण कर ली जाए। बैठक में सभी जिलों के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी, राज्य निर्वाचन आयोग की उप सचिव डॉ. नेहा कपूर, डॉ. अनुप्रिया मिश्रा और आलोक कुमार श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी और एसडीएम समेत सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे। (CG District Panchayat Reservation)

आयोग के सचिव डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने बताया कि 2014 के नगरीय निकाय आम निर्वाचन, राज्य निर्वाचन आयोग ने EVM के माध्यम से संपन्न कराया था। राज्य निर्वाचन आयोग ने उपयोग किए जाने वाले EVM मल्टी वोट मल्टी पोस्ट प्रकार की है। उन्होंने कहा कि नवगठित जिलों को उनके पेरेंट जिलों से EVM आवश्यकता अनुसार प्रदाय किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने अधिकारियों को आगामी चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुगम बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस बैठक के माध्यम से नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। सभी जिला के निर्वाचन अधिकारियों ने बैठक में अपने-अपने जिलों की तैयारियों की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया और कहा कि आयोग के निर्देशानुसार सभी तैयारियां समय पूर्व सुनिश्चित कर ली जाएगी। (CG District Panchayat Reservation)

Back to top button
error: Content is protected !!