लाल आतंक पर कड़ा प्रहार जारी, छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर 12 नक्सली ढेर, 2 जवान घायल

CG Maharashtra Encounter: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर जवानों ने एक बार फिर नक्सलियों पर कड़ा प्रहार किया है। दरअसल, सुरक्षाबल के जवानों ने कांकेर के पखांजूर और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के जंगल में हुए मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया है। इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन अभी भी जारी है। जवानों ने मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। जवानों ने मौके से 3 AK47, 2 इंसास, 1 कार्बाइन, 1 SLR समेत 7 ऑटोमोटिव हथियार बरामद किए हैं।   जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ करीब 6 घंटे तक चलती रही। इस दौरान सब इंस्पेक्टर समेत 2 जवान भी घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें:- Assam Muslim Population: राज्य में मुस्लिम आबादी मेरे लिए जीवन-मृत्यु का सवाल : CM बिस्वा सरमा

घायल सब इंस्पेक्टर सतीश पाटील महाराष्ट्र की C-60 फोर्स का जवान हैं, जिनके बाएं कंधे पर गोली लगी है, जिन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए कांकेर के बांदा से गढ़चिरौली भेजा गया। जानकारी के मुताबिक गढ़चिरौली से महाराष्ट्र पुलिस और C-60 के जवान सुबह सर्चिंग पर निकले थे। इसी बीच झारावंडी थाना क्षेत्र के जंगल में उनका नक्सलियों से सामना हो गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि वंडोली गांव में 12 से 15 नक्सली मौजूद हैं। इस पर डिप्टी SP ऑप्स के नेतृत्व में 7 C-60 दलों को वंडोली गांव में छत्तीसगढ़ बॉर्डर के पास भेजा गया, जहां सर्चिंग के दौरान अचानक से नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। मारे गए 12 नक्सलियों में से सिर्फ एक की पहचान दलम प्रभारी डीवीसीएम लक्ष्मण आत्राम उर्फ विशाल आत्राम के रूप में हुई है।  (CG Maharashtra Encounter)

छत्तीसगढ़ में 2024 के बड़े नक्सली ऑपरेशन 

  • 25 फरवरी को कांकेर के कोयलीबेड़ा में 3 नक्सली ढेर
  • 27 मार्च को बीजापुर के गंगालूर में 6 नक्सली ढेर
  • 2 अप्रैल को बीजापुर के नेड्रा में 13 नक्सली ढेर
  • 6 अप्रैल को बीजापुर के कर्रीगुटा में 3 नक्सली ढेर  (CG Maharashtra Encounter)
  • 16 अप्रैल को कांकेर के छोटे बेठिया में 29 नक्सली ढेर
  • 30 अप्रैल को नारायणपुर के टेकमेटा में 10 नक्सली ढेर
  • 10 मई को बीजापुर के पीडिया में 12 नक्सली ढेर
  • 27 मई को बीजापुर के गंगालूर में 6 नक्सली ढेर
  • 23 और 24 मई को नारायणपुर के अबूझमाड़ में 8 नक्सली ढेर
  • 7 जून को नारायणपुर के गोबेल में 6 नक्सली ढेर
  • 15 जून को नारायणपुर के अबूझमाड़ में 8 नक्सली ढेर
  • 2 जुलाई को नारायणपुर के अबूझमाड़ में 5 नक्सली ढेर 
  • 17 जुलाई को छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर 12 नक्सली ढेर
Back to top button
error: Content is protected !!