CG Naxalite Attack: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा एक्शन, मारे गए 7 माओवादी, फायरिंग अभी भी जारी

CG Naxalite Attack : दंतेवाड़ा जिले के सीमा में आज सुबह नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दोनों ओर से रुक-रुककर गोलियां अभी भी चल रही हैं। अब तक मुठभेड़ में 7 वर्दीधारी नक्सली मारे गए हैं। पुलिस नक्सलियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

यह भी पढ़े :- CG Naxalite Attack : अबूझमाड़ के जंगलों में पुलिस नक्सली मुठभेड़, 4 जिलों के सुरक्षा बल ने नक्सलियों को घेरा, दोनों तरफ से हो रही गोलीबारी

बताया जा रहा है कि नक्सल विरोधी सर्च अभियान में नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी के साथ एसटीएफ-सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी।

यह भी पढ़े :- CG Police Bharti 2024 : सब-इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमांडर के 341 पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू

जहां गुरुवार की सुबह तीन बजे से संयुक्त सुरक्षा बलों की टीम और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ चल रही है। वहीं, नक्सलियों के द्वारा की जा रही गोलीबारी का पुलिस जवानों के द्वारा मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।

बता दें कि 40 से 50 नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा की डीआरजी टीम के साथ एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी, जहां सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच तड़के सुबह 3 बजे से मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में बड़े नक्सली कैडरों के मारे जाने की संभावना जताई जा रही है.

Back to top button
error: Content is protected !!