CG Police Bharti 2024: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने सब इंस्पेक्टर (एसआई) और प्लाटून कमांडर के 341 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह पहली बार है जब छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC) के माध्यम से एसआई की भर्ती हो रही है।
महत्वपूर्ण तिथियां
पहले आवेदन की तिथि: 23 अक्टूबर से 21 नवंबर 2024
दोबारा आवेदन की अंतिम तिथि: 25 दिसंबर 2024
जिन अभ्यर्थियों ने पहले आवेदन किया है, उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। साथ ही, नए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है।
आरक्षण और शारीरिक मापदंडों में छूट
राज्य सरकार ने एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को ऊंचाई और छाती मापदंडों में छूट प्रदान की है। यह निर्णय कैबिनेट के फैसले के बाद लागू हुआ है।
रिक्त पदों का विवरण
सब-इंस्पेक्टर (एसआई) – 278
सूबेदार- 19
उप-निरीक्षक (विशेष शाखा)-11
प्लाटून कमांडर-14
उप-निरीक्षक (अंगुल-चिन्ह)-4
उप-निरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज) -1
उप-निरीक्षक (कंप्यूटर)-5
उप-निरीक्षक (साइबर क्राइम)-9
शैक्षणिक योग्यता
1. सूबेदार, एसआई, एसआई (विशेष शाखा), प्लाटून कमांडर: न्यूनतम स्नातक डिग्री
2. एसआई (अंगुल-चिन्ह), एसआई (प्रश्नाधीन दस्तावेज): बीएससी (गणित, भौतिकी, रसायन) या समकक्ष।
3. एसआई (कंप्यूटर), एसआई (साइबर क्राइम): बीसीए, बीएससी (कंप्यूटर) या समकक्ष। (CG Police Bharti 2024)
उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें
आधिकारिक वेबसाइट: psc.cg.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर इस लिंक पर क्लिक करें ‘CORRIGENDUM- SUBEDAR, SUB INSPECTOR CADRE & PLATOON COMMANDER RECRUITMENT-2024 (10-12-2024) || APPLY ONLINE (FROM 11-12-2024 TO 25-12-2024)’
आवेदन के लिए Apply Online Form 11 पर क्लिक करें।