CG Naxalite Attack : अबूझमाड़ के जंगलों में पुलिस नक्सली मुठभेड़, 4 जिलों के सुरक्षा बल ने नक्सलियों को घेरा, दोनों तरफ से हो रही गोलीबारी

CG Naxalite Attack : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा सीमा से लगे अबूझमाड़ के ओरछा ब्लॉक के रेकावाया और हितुल के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों की बड़ी मुठभेड़ चल रही है। सुबह 3 बजे से 4 जिलों का संयुक्त नक्सल ऑपरेशन चल रहा है। नारायणपुर और दंतेवाड़ा एसपी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।

यह भी पढ़े :- स्कूलों में चली बदलाव की बयार, अब स्टूडेंट्स बनेंगे होशियार, दूर हुई शिक्षकों की समस्या

बताया गया कि दक्षिण अबूझमाड़ में 50 से 60 इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद ज्वाइंट एक्शन फोर्स को भेजा गया। (CG Naxalite Attack)

दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि अबूझमाड़ के दक्षिणी क्षेत्र में पूर्वी बस्तर डिवीजन और इंद्रावती एरिया कमेटी के माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इस सूचना पर नक्सल विरोधी सर्च अभियान संचालित किया गया है। (CG Naxalite Attack)

अमित शाह के दौरे से पहले नक्सली एनकाउंटर

15 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर के दौरे पर आ रहे हैं. शाह के बस्तर दौरे से पहले फोर्स एक्टिव हो गई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि माड़ इलाके में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं. इसी सूचना के आधार पर 4 जिलों से करीब 1 हजार से ज्यादा जवानों को ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया है।

साल 2024 में मुठभेड़

बस्तर संभाग में साल 2024 में अब तक जवानों और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ों में 207 नक्सलियों को मार गिराया गया है. जिनके शव पुलिस ने बरामद किया है. साथ ही बड़ी संख्या में अत्याधुनिक हथियारों को भी बरामद किया है. जिसमें LMG, Ak-47, इंसास, एसएलआर व माओवादियों के बनाए हथियार भी शामिल हैं. मारे गए माओवादियों में DKSZC, DVCM, ACM कमांडर सहित अन्य कैडर के नक्सली शामिल हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!