देश में 1 मार्च 2024 से हुए ये 3 बड़े बदलाव, जानिए आप पर कितना पड़ेगा असर

Change From 1st March: महीने का पहला दिन यानी 1 मार्च अपने साथ 3 बड़े बदलाव लेकर आई है, जिसका असर सीधा आप पर पड़ेगा। बता दें कि 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 25.50 रुपए का इजाफा किया गया है। वहीं फास्टैग के साथ ही GST के नियमों में बदलाव हुआ है। दिल्ली में सिलेंडर के दाम 25.50 रुपए बढ़कर 1795 रुपए हो गए हैं, जो पहले 1769.50 रुपए थे। कोलकाता में दाम 1887 रुपए से 24 रुपए बढ़कर 1911 रुपए हो गए हैं। मुंबई में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1723.50 रुपए में मिल रहा था, जो अब 25.50 रुपए महंगा हो गया है। यह अब 1749 रुपए में मिलेगा। वहीं चेन्नई में सिलेंडर के दाम 1937 रुपए से 23.50 बढ़कर 1960.50 रुपए हो गए हैं।

यह भी पढ़ें:- राजधानी के 7 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 44 लोगों की हुई मौत

वहीं 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में अभी यह 903 रुपए, भोपाल में 908, जयपुर में 906 रुपए में मिल रहा है। केंद्र सरकार ने फास्टैग की KYC पूरी करने की आखिरी तारीख 29 फरवरी तय की थी। ऐसे में जिन लोगों ने तय तारीख तक KYC पूरी नहीं की है। उनके फास्टैग को ब्लैलिस्ट या डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा। इसके बाद फास्टैग में बैलेंस होने के बावजूद पेमेंट नहीं होगा, जिसके चलते उनको दोगुना टोल टैक्स देना पड़ सकता है। केंद्र सरकार ने GST के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब 5 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस करने वाले कारोबारी बिना ई-चालान के ई-वे बिल जनरेट नहीं कर पाएंगे। (Change From 1st March)

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं 

यह नियम शुक्रवार (1 मार्च) से लागू हो जाएगा। इसके अलावा GST टैक्स सिस्टम के तहत 50 हजार रुपए से ज्यादा कीमत के माल को जब एक राज्य से दूसरे राज्य में भेजा जाता है तो उसके लिए ई-वे बिल रखना जरूरी होता है। इधर, 1 मार्च को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए लीटर है तो डीजल 89.62 रुपए लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। डेढ़ साल से ज्यादा समय से पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आखिरी बार 21 मई 2022 में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव किया गया था। बता दें कि हर महीने के पहले दिन कोई न कोई बदलाव होता ही है, जो जनता पर सीधे असर डालता है। (Change From 1st March)

Related Articles

Back to top button