आज के दिन करें बजरंगबली के इन मन्त्रों का जाप, सभी विपत्तियों से रहेंगे दूर, जीवन में सुख शांति का होगा आगमन

आज मंगलवार (Tuesday) का दिन बहुत शुभ होता है. बजरंगबली (Bajrangbali) की भक्ति करने वाले भक्तों पर कभी कोई संकट नहीं आता. संकटमोचन सभी की पीड़ा और सबकी विपत्तियों को हर लेते हैं इसलिए सभी संकटों से हमें बचाने के लिए उन्हें संकट मोचन कहा जाता है. आज के दिन बजरंगबली (Bajrangbali) की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यदि आप किसी संकट में हैं, तो हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करने से ही समाधान हो जाता है. आज मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंत्रों का जाप करने से विशेष कार्य में सफलता प्राप्त होती है. भय, संकट और शत्रुओं का नाश हो जाता है. आइए जानते हैं हनुमान जी के प्रभावशाली मंत्रों के बारे में.

हनुमान जी के प्रभावशाली मंत्र

हनुमान जी का मूल मंत्र:- ओम ह्रां ह्रीं ह्रं ह्रैं ह्रौं ह्रः॥ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्

हनुमान जी का कवच मूल मंत्र

श्री हनुमंते नम:

शत्रु, रोग और भय नाश के लिए हनुमान मंत्र

ओम हं हनुमंताय नम:. ओम नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा.

मनोकामना पूर्ति हनुमान मंत्र

महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते. हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये.

मंत्र जाप विधि

ये हनुमान जी के प्रभावशाली मंत्र हैं. हनुमान जी रुद्रावतार हैं. उनके इन मंत्रों का जाप रुद्राक्ष की माला से करनी चाहिए. मंत्र जाप में तन, मन और वचन की शुद्धता जरूरी है. इसके साथ ही मंत्रों का सही उच्चारण करना चाहिए।

इसे भी पढ़े:Horoscope 14 December 2021 : इन राशियों को आज धन लाभ का विशेष योग हैं, क्या कहती हैं आपकी राशि, जानें अपना राशिफल

Related Articles

Back to top button