CGBSE CG Board : छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी, देखें डेटशीट

CGBSE CG Board : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। बारहवीं की परीक्षा 1 मार्च से तो वहीं दसवीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होगी। सुबह 9:00 से 12:15 तक परीक्षा का समय निर्धारित किया गया है। इसके अलावा फिजिकल एजुकेशन का भी टाइम टेबल जारी किया गया है।

यह भी पढ़े :- योगी सरकार का बड़ा फैसला, अयोध्या के 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में शराब बैन

जारी टाइम टेबल के अनुसार 12वीं बोर्ड की परीक्षा 23 मार्च तक चलेगी। वहीं 10वीं बोर्ड की परीक्षा 21 मार्च तक चलेगी। छत्तीसगढ़ में इस बार 12वीं में 2 लाख 62 हजार स्टूडेंट्स हैं। वहीं 10वीं के लिए 3 लाख 47 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है। (CGBSE CG Board)

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की डेटशीट

2 मार्च- हिंदी
06 मार्च- अंग्रेजी
09 मार्च- गणित
12 मार्च- विज्ञान
13 मार्च- व्यवासायिक पाठ्यक्रम
15 मार्च- सोशल साइंस
18 मार्च- थर्ड लैंग्वेज

 छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की डेटशीट

1 मार्च 2024- हिंदी
4 मार्च – अंग्रेजी
7 मार्च – इतिहास, व्यवसाय अध्यनन, कृषि विज्ञान के तत्व एवं गणित, ड्राइंग व पेंटिंग, आहार व पोषण
9 मार्च – संस्कृत
11 मार्च – भूगोल, फिजिक्स
13 मार्च – समाजशास्त्र
14 मार्च – राजनीति विज्ञान, केमिस्ट्री, अकाउंटेंसी
16 मार्च – मनोविज्ञान
19 मार्च – गणित, कंप्यूटर एप्लीकेशन (कला एवं वाणिज्य), भारतीय संगीत, गृह विज्ञान (कला),
21 मार्च – बायोलॉजी, इकोनॉमिक्स, पशुपालन, विज्ञान के तत्व
22 मार्च – रिटेल मार्केटिंग मैनेजमेंट, इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी,
23 मार्च – मराठी, पंजाबी, सिंधी, बंगाली । (CGBSE CG Board)

Related Articles

Back to top button