छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 2457 शतायु मतदाता करेंगे मतदान, पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh Centenarian Voter: छत्तीसगढ़ में दो चरणों में हो रहे विधानसभा चुनाव 2023 में प्रदेश के 2 करोड़ 3 लाख 93 हजार 160 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दोनों ही चरणों में पुरूष मतदाताओं की तुलना में  महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा हैं। पुरुष और महिला मतदाताओं के साथ ही तृतीय लिंग (ट्रांसजेंडर) के 753 मतदाता विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों में रायपुर शहर उत्तर में सबसे ज्यादा 96 तृतीय लिंग के मतदाता हैं।

यह भी पढ़ें:- पीएम मोदी के दुर्ग दौरे को लेकर यातायात पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, जानें- क्या है रूट मैप

इसी तरह रायपुर शहर के चारों विधानसभा क्षेत्रों रायपुर शहर उत्तर, रायपुर शहर पश्चिम, रायपुर शहर दक्षिण और रायपुर ग्रामीण को मिलाकर कुल 275 ट्रांसजेंडर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। विधानसभा चुनाव 2023 में 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 7 लाख 29 हजार 267 है, जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बता दें कि कुल 2 करोड़ 3 लाख 93 हजार 160 मतदाताओं में  1 करोड़ 1 लाख 35 हजार 561 पुरूष और 1करोड़ 2 लाख 56 हजार 846 महिला मतदाता हैं। प्रदेश के 2,457 ऐसे मतदाता हैं जिन्होंने अपने जीवन के 100 साल पूरा कर लिए हैं और लोकतंत्र के पर्व की शुरुआत से अब तक के साक्षी हैं। (Chhattisgarh Centenarian Voter)

बुर्जुग और दिव्यांग ऐसे उठा सकते हैं फायदा

आयोग ने 80 साल से ज्यादा और 40 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांगता वाले मतदाताओं को घर बैठे ही डाक मतपत्र द्वारा मतदान की सुविधा प्रदान की है, जिसका लाभ उठाते हुए 6447 वृद्धि और दिव्यांग मतदाताओं ने डाक से मत देने का निर्णय लिया है। विधानसभा निर्वाचन 2023 में 19 हजार 907 सेवा मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। प्रवासी भारतीय मतदाताओं की संख्या 17 है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण में 20 सीटों पर 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं दूसरे चरण में बाकी बचे 70 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को वोटिंग होगी। दोनों चरणों को नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। इसी दिन पता चलेगा कि सरकार किसकी बनेगी। जनता कांग्रेस को दोबारा मौका देगी या BJP के पक्ष में माहौल बनेगा। ये 3 दिसंबर को ही पता चलेगा। (Chhattisgarh Centenarian Voter)

Related Articles

Back to top button