Trending

छत्तीसगढ़ : बलौदाबाजार जिले की पुलिस विभाग की साल 2021 की पूरी कार्य रिपोर्ट, 5704 हुए FIR दर्ज, पढ़ें पूरी खबर

बलौदाबाजार : जिला पुलिस विभाग कार्यालय सभाकक्ष बलौदाबाजार-भाटापारा द्वारा वर्ष 2021 में किये गये वार्षिक कार्यों एवं विभिन्न महत्वपूर्ण मामलों में मिली सफलता की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा प्रदान किया गया। वर्ष 2021 में जिले में कुल 5704 एफआईआर दर्ज किये गये है। जिले से वर्ष 2021 में विभिन्न प्रकरणों में पुलिस विभाग को मिली सफलता के संबंध में जानकारी इस प्रकार है :-

 इसे भी पढ़े:छत्तीसगढ़ : राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषक मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत पात्र-अपात्र की अंतिम सूची जारी

● बहुचर्चित मेवा चोपड़ा धोखाधडी़ कांड की मुख्य आरोपिया मेवा चोपड़ा को किया गया गिरफ्तार थाना सिटी कोतवाली में आरोपिया मेवा चोपडा द्वारा क्षेत्र के बेरोजगारों के सांथ धेाखाधड़ी कर नौकरी लगाने का झांसा देते हुये ठगी करने वाली आरोपिया मेवा चोपड़ा को दिनांक 04.01.2021 को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में आरोपिया द्वारा टेंडर दिलाने, नौकरी लगाने के नाम पर कई लोगों से धोखाधड़ी करते हुये लगभग 35 लाख रूपये वसूल कर लिया गया था।

● चिरौटी चोर गिरोह के 06 सदस्यों को गिरफ्तार कर थाना सिमगा क्षेत्रांतर्गत एवं सांथ 06 मामलों को किया गया खुलासा दिनांक 26.02.2021 को थाना सिमगा में चिरौटी चोर गिरोह के 06 सदस्यों को गिरफ्तार कर थाना सिमगा क्षेत्रांतर्गत एवं सांथ 06 मामलों का खुलाशा किया गया। चिरौटी चोेंर गिरोह के सभी सदस्य ग्राम जिला मुंगेली के ग्राम चिरौटी के रहने वाले तथा सभी लोग चोरी के कार्य में लिप्त रहते है। मामले में आरोपियों से कुल 1,53,000 रूपये का सामान बरामद किया गया है।

● रकम कलेक्शन करने वाले कंपनी में चोरी करने वाले 09 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गई रकम 28,25,300 रूपये बरामद करने में मिली सफलता* दिनांक 03.05.2021 को महारानी चैंक स्थित सीएमएस शाखा कार्यालय से शराब भट्ठी बिक्री रकम चोरी करने वाले 01 अपचारी बालक सहित कुल 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस विभाग द्वारा मामले में केवल 72 घंटे के भीतर चोरी करने वाले सभी 09 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गई रकम 28,25,300 रूपये को भी बरामद करने में सफलता मिली है।

● ग्राम कुसमी में गला रेतकर हत्या करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर अंघे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में मिली सफलता थाना पलारी क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुसमी में दिनांक 06.05.2021 को मृतक की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। कि मामले में पुलिस द्वारा लगातार 08 दिनों तक गहन छानबीन, पूछताछ एवं साक्ष्य एकत्रित कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया गया।

● 12 घंटे के भीतर थाना सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम पौंसरी में 07 वर्षीय बच्ची का बलात्कार कर निर्मम हत्याकांड का खुलाशा दिनांक 25-26.05.2021 को थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पौंसरी में एक बच्ची का हांथ पैर बांधकर कुयें में फेंककर हत्या कर दिया गया था। पीएम रिपोर्ट में बच्ची के सांथ अनाचार भी होने का पता चला। कि प्रकरण में पुलिस द्वारा गहन छानबीन करते हुये 12 घंटे के भीतर मामले का पर्दाफाश करते हुये 01 अपचारी बालक सहित 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया।

● विशेष अभियान चलाकर लगभग 15 लाख रूपये के 115 नग मोबाइल रिकवर कर उनके मालिको के किया गया सुपूर्द जिले में पिछले 04 माह में गुम हुये मोबाइल को रिकवर करने हेतु विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें लगभग 15 लाख रूपये क 115 नग मोबाइल रिकवर कर उनके मालिको के सुपूर्द किया गया।

● दीगर राज्य उड़ीसा से अवैध गांजा का परिवहन करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर 285.400 किलो गांजा एवं एक पिकप वाहन किया गया जप्त दिनांक 30.09.2021 को थाना सरसीवां पुलिस द्वारा दीगर राज्य उड़ीसा से अवैध गांजा का परिवहन करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर 285.400 किलो गांजा कीमती 14,27,400 एवं एक पिकप वाहन जप्त किया गया है।

● मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश दिनांक 11.10.2021 को थाना सिमगा पुलिस द्वारा मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर 15 मोटर सायकल बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।

● ग्राम भाठागांव सुकालू टेंट हाउस मालिक के घर घटित डकैती कांड का पर्दाफाश दिनांक 17-18.12.2021 की दरम्यानी रात में ग्राम भाठागांव सुकालू टेंट हाउस मालिक के घर घटित डकैती कांड का पर्दाफाश करते हुये एक अपचारी बालक सहित 06 आरोपियों का चंद्रपुर जिला जांजगीर-चांपा से गिरफ्तार करने में सफलता मिली। सांथ ही सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी सहित कुल 3,40,000 रू. का सामान बरामद किया गया है।

● चौकी लवन क्षेत्रांतर्गत नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का किया भांडाफोड़ ग्राम कुम्हारी में छ.ग.शासन आबकारी विभाग का नकली होलोग्राम वाला ढक्क्न, नकली स्टीकर लगाकर, साल्वेंट, गुड पानी मिलाकर नकली शराब का निर्माण किया जा रहा था, जिसका दिनांक 30.12.2021 को भांडाफोड़ किया गया। मामले में 02 आरोपियों की गिरफ्तारी कर कर नकली शराब बनाने का सामान जप्ती किया गया है। आरोपियों द्वारा क्षेत्र में पिछले 02 साल में लगभग 40 लाख रू. का नकली शराब बेचा जा चुका था।

Related Articles

Back to top button