Chhattisgarh Dhan Kharidi : गौरी शंकर जुट मिल पश्चिम बंगाल से क्रय किये गये बारदाने अमानक : महंत

अमानक बारदाना नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने राज्यपाल को कार्यवाही करने लिखा पत्र।

Chhattisgarh Dhan Kharidi : छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन योजनान्तर्गत खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए धान उपार्जन के लिये श्री गौरी शंकर जुट मिल पश्चिम बंगाल से क्रय किये गये बरदाने को अमानक बताते हुए कहा कि, धान खरीदी का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। दिनांक 05 दिसंबर 2024 को मैंने जिला बलौदाबाजार-भाटापार के धान खरीदी केंद्र तरेंगा का निरीक्षण किया था।

यह भी पढ़े :- बस्तर अंचल में अब बह रही है विकास की बयार : मुख्यमंत्री साय

इस धान खरीदी केंद्र (Chhattisgarh Dhan Kharidi) पर जो जूट का नया बारदाना उपयोग में लाया जा रहा था उनमे से अनेक का वजन करवाने पर यह पाया गया की प्रत्येक बारदाने का अधिकतम वजन 480 ग्राम था। भारत सरकार के द्वारा निर्धारित मापदण्डो के अनुसार नए जुट बरदानो का औसत न्यूनतम वजन 580 ग्राम होना चाहिए इस वजन में विचलन $ 8 प्रतिषत एवं – 6 प्रतिषत मान्य है अर्थात 626 ग्राम से अधिक वजन वाले तथा 545 ग्राम से कम वजन वाले बारदाने अमानक माने जाएगें और अमानक बारदानों का उपयोग धान अथवा चावल के लिए नहीं किया जा सकता।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि. धान खरीदी केंद्र (Chhattisgarh Dhan Kharidi) तरेंगा में जिन बारदानों का वजन कम पाया गया है वे सभी श्री गौरी शंकर जुट मिल पश्चिम बंगाल द्वारा निर्मित किये गये थे इस मिल के बारदाने अन्य अनेक धान खरीदी केन्द्रो पर भी भेजे गए होंगे। नए बारदानों के गुणवत्ता की जांच तीन स्तरों पर की जाती है (1) जुट मिल स्तर पर (2) जुट कमिश्नर (3) भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में रैक पॉइंट पर विपण़न संघ द्वारा तथा धान खरीदी केंद्र पर केंद्र प्रभारी द्वारा। परन्तु यह आश्चर्यजनक है की सभी स्तरों पर बारदानों के अमानक होने के तथ्य की उपेक्षा की जाती रही। यह एक गंभीर मामला है। बारदानों के कम वजन के कारण किसानो का धान भी अधिक लिया जा रहा है।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़ राज्यपाल से आग्रह करते हुए कहा कि, इस गंभीर मामले पर त्वरित रूप से भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार कार्यवाही किये जाने के लिए खाद्य मंत्री तथा सहकारिता मंत्री को निर्देशित करें।

Back to top button
error: Content is protected !!