Chhattisgarh : मदिरा प्रेमियों के लिए आबकारी विभाग ने लांच किया मोबाइल ऐप, स्टॉक देख सकेंगे लाइव

Manpasand sharab App : छत्तीसगढ़ के मदिरा प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर है, उन्हें अब अपनी मनपसंद ब्रांड के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। आबकारी विभाग ने एक मोबाइल ऐप मनपसंद लॉन्च किया है, जिसके जरिए शराब के शौकीन राज्य के किसी भी शराब दुकान में अपने ब्रांड की शराब का लाइव स्टॉक देख सकते हैं। इतनी ही नहीं, वे शराब की कीमत भी ऐप पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़े :- यह भी पढ़े :- सत्ता के लिए बाला साहब ठाकरे के सिद्धांतों को भूल बैठे हैं उद्धव: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 

ब्रांड उपलब्ध होने के बावजूद अब सेल्स पर्सन ब्रांड उपलब्ध न होने का बहाना नहीं बना सकेंगे। Nic की ओर से डेवलप किए गए इस मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर (Manpasand sharab App) अपलोड कर दिया गया है। विभाग के अधिकारी मानते हैं कि इससे लेकर कंस्यूमर को कई तरह की आजादी मिल सकेगी।

कैसे करे डाउनलोड और उपयोग

इस ऐप के लॉन्च होने के बाद से ही लोगों के मन में ये सवाल है कि, वे इस ऐप (Manpasand sharab App) को डाउनलोड कैसे कर सकेंगे और इसका उपयोग कैसे करेंगे। इस ऐप को उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करना पड़ेगा। इसके बाद जब आप इस ऐप को खोलेंगे तो उसमे आपको 6 अलग अलग बॉक्स दिखाई देंगे। इसमें से आपको मदिरा खोजने वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और इसके बाद आपको शराब के प्रकार का चयन करने के बाद अपना जिला चुनना है। इसके बाद ऐप में आपके जिले की सभी शराब दुकानों का नाम दिखाई देगा। जब आप अपनी नजदीकी शराब दूकान पर क्लिक करेंगे तो उसमे आपको उस शराब दुकान में उपलब्ध सभी शराब की लिस्ट दिखाई जाएगी। इससे आपको पता चल जाएगा की आपके नजदीकी शराब दुकान में कौन-कौन सी शराब उपलब्ध है।

Back to top button
error: Content is protected !!