रायपुर दक्षिण उपचुनाव में वोटर्स ने नहीं दिखाई रुचि, सिर्फ 50.50 प्रतिशत हुआ मतदान, 23 नवंबर को आएंगे नतीजे

Voting in Raipur South: रायपुर दक्षिण में उपचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। मतदान की कार्रवाई सुबह 7 बजे से शुरू हुई, जो शाम के 6 बजे तक चली। मतदान के प्रक्रिया सभी 266 मतदान केंद्रों में सुचारू और निर्बाध रूप से पूर्ण हुई। मतदान समाप्ति के बाद मतदान का प्रतिशत 50.50 प्रतिशत दर्ज किया गया है। हालांकि मतदान प्रतिशत के ये आंकड़े अनंतिम है। मतदान दलों की वापसी पूरा हो और उनके प्रपत्रों की जांच के बाद केंद्रवार मतदान के आंकड़े अंतिम रूप से तैयार किए जाएंगे, जिसमें आंशिक संशोधन की संभावना रहेगी।

यह भी पढ़ें:- सत्ता के लिए बाला साहब ठाकरे के सिद्धांतों को भूल बैठे हैं उद्धव: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 

बता दें कि इस बार रायपुर दक्षिण उपचुनाव में वोटर्स का उत्साह देखने को नहीं मिला। शहरी वोटर्स फिर घरों से निकलकर मतदान केंद्रों तक नहीं पहुंचे, जिसकी वजह से रायपुर दक्षिण में अब तक का सबसे कम मतदान दर्ज किया गया है। भाजपा ने सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाया है। वहीं कांग्रेस ने आकाश शर्मा पर अपना दांव लगाया है। उपचुनाव में इस बार 34-35 साल के युवा और निष्क्रिय प्रत्याशी का नारा जमकर चला। वहीं 10 महीने के अंदर 3 बार चुनाव होना भी मतदान के कम प्रतिशत और मतदाताओं के रुझान घटने का कारण हो सकता है। (Voting in Raipur South)

23 नवंबर को आएंगे उपचुनाव के नतीजे

उपचुनाव के दौरान भाठागांव स्थित मतदान केंद्र के बाहर BJP कार्यकर्ता और पुलिसकर्मियों में विवाद हो गया। जानकारी के मुताबिक नारेबाजी को लेकर झड़प हुआ है। इसी दौरान बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी बहसबाजी हुई। हंगामे के बीच पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा और विकास उपाध्याय मौके पर पहुंचे। दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी भी मतदान केंद्र पहुंचे, जिन्होंने कार्यकर्ताओं को समझाया। वोटिंग के बीच हंगामे के बाद भाठागांव के मतदान केंद्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। पुलिस और CRPF की टीम ने किसी भी पार्टी के कार्यकर्ताओं को मतदान केंद्र के बाहर इकट्ठा होने नहीं दिया। नयापारा पोलिंग बूथ पर भी भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बहस हुई। इसके बाद पुलिस ने दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं को मौके से हटा दिया। रायपुर दक्षिण सीट से 30 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाया। चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। (Voting in Raipur South)

Back to top button
error: Content is protected !!