छत्तीसगढ़ : 5 दिनों में 52 हजार से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं को लगा टीका,अब तक 56 प्रतिशत कवरेज, भाटापारा में लगा सबसे अधिक टीकाकरण

बलौदाबाजार : 3 जनवरी से जिले में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण बहुत जोर शोर एवं उत्साह के साथ जारी है। विगत 5 दिनों में लगभग 94 हजार के लक्ष्य के विरुद्ध 52 हजार से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं को टीका लगाया जा चुका है।

छत्तीसगढ़ : 5 दिनों में 52 हजार से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं को लगा टीका,अब तक 56 प्रतिशत कवरेज, भाटापारा में लगा सबसे अधिक टीकाकरण
स्कूली छात्र-छात्राओं को लगा टीका

जो कि निर्धारित टीकाकरण लक्ष्य के लगभग 56 प्रतिशत कव्हरेज है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि वर्तमान में जिले में लगभग चार सौ टीकाकरण साइट कार्य कर रहे है।

इसे भी पढ़े:छत्तीसगढ़ : सांसद ने कोविड-19 से बचाव संबंधित तैयारियों का लिया जायजा

पिछले 5 दिनों में जिले में 52 हजार 961 बच्चों को टीका अब तक लगाया जा चुका है। जिससे से विकासखंड बलौदाबाजार में 11 हजार 107 भाटापारा 9 हजार 360 बिलाईगढ़ 10 हजार 137 कसडोल 5 हजार 524 पलारी में 9 हजार 214,सिमगा में 7 हजार 619 बच्चों को कोवैक्सिन का टीका लगाया जा चुका है। जहां तक लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि प्रतिशत की बात है तो यह सबसे अधिक भाटापारा में 63.74 प्रतिशत है। जबकि पलारी थोड़ा कम 63.10 और बिलाईगढ़ 61.98 बलौदाबाजार 61.58 सिमगा 51.17 इसके साथ ही जिले में सबसे कम कसडोल है जहाँ अब तक 35.13 प्रतिशत टीका लगाया गया है।

Related Articles

Back to top button