Chhattisgarh Me Corona: छत्तीसगढ़ में फिर डरा रहे कोरोना के आंकड़े, 24 घंटे में 500 से ज्यादा मरीजों की पुष्टि

Chhattisgarh Me Corona: छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए आंकड़े फिर से डराने लगा है। प्रदेश में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 595 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनमें से सबसे ज्यादा 135 नए मरीजों की पहचान रायपुर जिले में हुई है। वहीं दूसरे स्थान पर राजनांदगांव है, जहां 67 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना मामलों का ग्राफ फिर से बढ़ता जा रहा है। नए मरीज मिलने के बाद एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 3 हजार 360 हो गई है, जिनका इलाज जारी है। इस दौरान  713 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं। (Chhattisgarh Me Corona)

यह भी पढ़ें:- Basna Kanwar Yatra: बोल बम के जयकारे से गूंजा बसना, 108 फीट कांवर यात्रा निकाली

02 अगस्त की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 5.13 प्रतिशत है। 24 घंटे में प्रदेशभर में हुए 11 हजार 607 सैंपलों की जांच में 595 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं प्रदेश के 26 जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए। जबकि बाकी जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। प्रदेश के 06 जिलों में 01 से 20 के बीच कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही हैं। प्रदेश में 02 अगस्त को 26 जिलों जैसे नारायणपुर, दंतेवाड़ा और मुंगेली से 01-01, कोंडागांव से 03, गरियाबंद और सूरजपुर से 03-03, कबीरधाम से 04, बलरामपुर और जशपुर से 08-08 नए केस सामने आए हैं। (Chhattisgarh Me Corona)

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरिया और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 10-10, बेमेतरा से 11, बिलासपुर से 14, जांजगीर-चांपा और बस्तर से 15-15, कांकेर से 16, बलौदाबाजार से 17, कोरबा से 18, सरगुजा से 23, रायगढ़ से 29, महासमुंद से 30, बाला ेद से 49, धमतरी से 50, दुर्ग से 54, राजनांदगांव से 67 और रायपुर से 135 कोरोना संक्रमित पाए गए। जबकि बाकी जिलों में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। प्रदेश में 01 से 20 के बीच 06 जिले नारायणपुर में 02, सुकमा में 06, बीजापुर में 08, दंतेवाड़ा में 17, कोंडागांव और गरियाबंद में 20-20 कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही। (Chhattisgarh Me Corona)

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 1,506 नए केस

इधर, देश के दूसरे राज्यों में भी कोरोना के नए मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,506 नए मामले सामने आए और 771 लोग ठीक हुए। सक्रिय मामले 5,006 है, जिनका इलाज जारी है। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,302 नए मामले सामने आए और 1,734 ठीक हुए। सक्रिय मामले 11,796 है।

Related Articles

Back to top button