
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक भयावह घटना सामने आई है, जहां जहरीली महुआ शराब के सेवन से अब तक सात लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, चार अन्य व्यक्तियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कानूनी प्रक्रिया के तहत मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। साथ ही, बीमार पड़े अन्य व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है।
यह भी पढ़े :- Delhi Election Result : दिल्ली को भाजपा और मोदी जी के नेतृत्व में अटूट विश्वास: बृजमोहन
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला कोनी थाना क्षेत्र के लोफन्दी गांव का है। बताया जा रहा है कि बुधवार को एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। अगले ही दिन दो और लोगों की मृत्यु हो गई, जिसे ग्रामीणों ने सामान्य बीमारी मानकर अंतिम संस्कार कर दिया। लेकिन शुक्रवार को जब चार और मौतें हुईं, तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। (Chhattisgarh News)
यह भी पढ़े :- दिल्ली में 27 साल बाद BJP की सरकार, PM नरेंद्र मोदी ने कहा- जनशक्ति सर्वोपरि
पूछताछ के दौरान यह सामने आया कि मृतक पिछले कुछ दिनों से महुआ शराब का सेवन कर रहे थे। मरने वालों में गांव के सरपंच रामाधार सुनहले का भाई रामू सुनहले भी शामिल है। फिलहाल, पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घायलों का इलाज जारी है। मामले की गहन जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि इन मौतों का असली कारण जहरीली शराब थी या कुछ और। लेकिन घटना के सामने आने के बाद प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा हुआ है। (Chhattisgarh News)