जवान अरविंद एक्का की शहादत को मुख्यमंत्री साय ने किया नमन बोलें, नक्सलियों के विरुद्ध लड़ाई दृढ़ता से जारी रहेगी

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Dev Sai) ने शहीद प्रधान आरक्षक अरविंद एक्का की शहादत पर गहन शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन फिर मिलेगी छुट्टी, DGP ने दिए सख्त निर्देश

एक्का DRG के जवान थे। बीजापुर के गंगालूर थाने में ग्राम कावड़गांव हिलोरी में नक्सलियों द्वारा किए ब्लास्ट के दौरान 29 दिसंबर को घायल हुए थे। उन्हें इलाज के लिए नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनका देहावसान हुआ। (Chief Minister Vishnu Dev Sai)

यह भी पढ़े :- प्रधानमंत्री मोदी ने जारी किया राम मंदिर पर डाक टिकट, हनुमान-जटायु और सबरी पर भी पोस्टेज स्टैंप

CM (Chief Minister Vishnu Dev Sai) ने कहा कि एक्का ने अपने देश की सुरक्षा के लिए बलिदान दिया है। राष्ट्र और हमारा प्रदेश उनके प्रति कृतज्ञ है। हम उनकी शहादत को नमन करते हैं। नक्सलियों से लड़ाई हम दृढ़ता से जारी रखेंगे।

Related Articles

Back to top button