छत्तीसगढ़ में थाने में FIR दर्ज कराने 2 घंटे धरने पर बैठे रहे विधायक

Chhattisgarh News :छत्तीसगढ़ में जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा थाने के सामने धरने पर बैठ गए। बता दें कि विधायक केशव चंद्र के गृहग्राम भोथीडीह में 5 दुकानों का ताला तोड़ दिया गया और 4 दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था।

जिसके बाद उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, मगर पुलिस ने सिर्फ एक मामले में ही शिकायत दर्ज की। जिसके बाद विधायक केशव आग बबूला हो गए और ग्रामीणों और कुछ कार्यकर्ताओं के साथ थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन के लिए बैठ गए। यहां विधायक समेत नागरिकों ने 2 घंटे तक धरना दिया। जिसके कुछ देर बाद पुलिस ने चार लोगों पर ज्वाइंट एफआईआर दर्ज कर ली। (Chhattisgarh News )

यह भी पढ़े :- कम्प्यूटर प्रशिक्षण देने वाली संस्था AISECT पर छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग की कार्रवाई

जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा का कहना है कि, 14 और 15 मई के दरमियान चोरी की घटना हुई थी। जिसमें एक दुकान से 9 हजार रुपये और दूसरी दुकान से 3 हजार रुपये, वहीं तीसरी दुकास से प्रिंटर और चौथी दुकान से चैनस्पाकिट और मोबाइल की चोरी की गई। इतना कुछ होने के बावजूद पुलिस ने एक ही मामले पर केस दर्ज किया, बाकी मामलों पर शिकाय त दर्ज नहीं की। जिसके चलते ही आज धरना प्रदर्शन करना पड़ा। (Chhattisgarh News )

यह भी पढ़े :- PK का BJP पर तंज, बोले- पहले श्रीराम की फोटो लगाते थे, अब धीरेंद्र शास्त्री की लगाने लगे हैं

Related Articles

Back to top button