छत्तीसगढ़ के 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बलरामपुर में आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटे की मौत

Chhattisgarh Rain Alert: छत्तीसगढ़ के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। छत्तीसगढ़ के 20 जिलों में येलो और 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सरगुजा संभाग के ज्यादातर हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। बता दें कि इस साल दंतेवाड़ा, कांकेर, मोहला मानपुर, नारायणपुर, सुकमा, बालोद और बलौदाबाजार में अच्छी बारिश हुई है। बीजापुर में सबसे ज्यादा 1406 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा है।

यह भी पढ़ें:- बस्तर और रायपुर संभाग को मिले 14 स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स, इन अस्पतालों में हुई नियुक्ति

मौसम विभाग ने जिन 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, उनमें सरगुजा, जशपुर, बिलासपुर, मुंगेली, बलौदाबाजार, रायपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, महासमुंद, बालोद, दुर्ग, बेमेतरा, कवर्धा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़-चौकी, सुकमा, दंतेवाड़ा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर शामिल हैं। वहीं मौसम विभाग ने जिला 5 जिलों ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, कोरबा और बलरामपुर जिला शामिल हैं, जहां भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। वहीं प्रदेश के 9 जिलों में कम बारिश दर्ज की गई है, जिनमें ज्यादातर जिले सरगुजा संभाग के हैं। (Chhattisgarh Rain Alert)

बलरामपुर में गाज गिरने से मां-बेटे की मौत

इधर, बलरामपुर जिले शारदापुर में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे मां-बेटे की मौत हो गई। वहीं वाड्रफनगर के बरतीकला में 8 बकरियों और 2 गायों की जान चली गई। जानकारी के मुताबिक शारदापुर की रहने वाली 62 साल की धनबसिया अपने बेटे हिमाचल (27 साल) के साथ खेत में काम करने गई थी। इसी दौरान गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने लगी, जिससे बचने दोनों एक ही छाते के नीचे खेत की मेड़ पर बैठ गए। इस बीच गाज गिरने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि लगातार बारिश से प्रदेश के ज्यादातर नदी-नाले उफान पर हैं। (Chhattisgarh Rain Alert)

Back to top button
error: Content is protected !!