छतीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव: बीजेपी ने की संभागीय संयोजक की नियुक्ति

Chhattisgarh: राज्य में नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों की तैयारियां तेज हो गई हैं। हालांकि, चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। सरकार ने प्रदेशभर के निकाय और पंचायतों के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी कर ली है, लेकिन आदर्श आचार संहिता लागू होने की तारीख अब भी स्पष्ट नहीं है।

यह भी पढ़े ;- Mowa Overbridge के डामरीकरण में भ्रष्टाचार: खुद PWD मंत्री अरुण साव सड़क जांचने पहुंचे, अधिकारियों को लगाई फटकार

Chhattisgarh में चुनावी सरगर्मी के बीच राजनीतिक दलों ने अपनी रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। भाजपा ने कल आठ सदस्यीय समिति का गठन कर चुनाव संचालन की जिम्मेदारी सौंपी। आज पार्टी ने संभागीय संयोजकों के नाम भी तय कर दिए हैं।

यह भी पढ़े ;- केन्द्रीय मंत्री चौहान बोले – डबल इंजन की सरकार प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए कर रही है काम

भाजपा ने चार प्रमुख संभागों की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेताओं को दी है… रायपुर संभाग: सांसद रूप कुमारी चौधरी बस्तर संभाग: विधायक विक्रम उसेंडी दुर्ग संभाग: सांसद संतोष पांडे बिलासपुर संभाग: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक

Chhattisgarh भाजपा ने बनाई 10 सदस्यीय टीम

बीजेपी ने प्रदेश स्तरीय टीम की घोषणा कर दी है। प्रदेश भाजपा ने उक्त टीम बनाई है। टीम में संयोजक सहित 10 सदस्य शामिल किए गए हैं। भूपेंद्र सवन्नी इस प्रदेश स्तरीय टीम के संयोजक बनाए गए हैं। टीम में संजय श्रीवास्तव, जगदीश रामू रोहरा, रामजी भारती, महेश गागड़ा, अनुराग सिंह देव, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, छगनलाल मूंदड़ा, दीपक महस्के, अमित चिमनानी सदस्य होंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!