छत्तीसगढ़ व्यापमं की परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों को अब एक बार ही भरना पड़ेगा प्रोफाइल पंजीयन

Chhattisgarh Vyapam Initiative: ID पासवर्ड के तर्ज पर काम करने की व्यापमं द्वारा पहल की जा रही है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आगामी कई प्रकार के प्रवेश परीक्षाओं और भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। आम तौर पर एक ही आवेदक कई परीक्षाओं के लिए आवेदन करते हैं। प्रत्येक आवेदन में अपनी व्यक्तिगत जानकारी बार बार भरना पड़ता है।अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए राज्य शासन के निर्देश पर व्यापमं ने आवेदकों के प्रोफाइल पंजीकरण की व्यवस्था अपने पोर्टल पर की है। एक बार व्यापमं के पोर्टल में प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन-पंजीयन करने के बाद परीक्षा विशेष के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को बार बार व्यक्तिगत जानकारी नहीं भरनी होगी। यह जानकारी आवेदन भरते समय उनके प्रोफाइल पंजीयन में खुद आ जाएगी। इससे त्रुटि की संभावना कम होगी।

यह भी पढ़ें:- नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया पलारी के विभिन्न विकासकार्यों का किया निरीक्षण

अभ्यर्थी बात का ध्यान रखें कि व्यापमं द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के आवेदन भरने के पूर्व व्यापमं के पोर्टल पर प्रोफाइल पंजीकरण करना अनिवार्य है। प्रोफाइल पंजीकरण सिर्फ एक बार करना होगा और उसी प्रोफाइल पर लॉग इन कर अभ्यर्थी व्यापमं द्वारा आयोजित परीक्षाओं का आवेदन भर सकेगा। व्यापमं ने अभ्यर्थियों को यह विशेष हिदायत दी है कि प्रोफाइल बनाते समय पूर्ण सावधानी बरतें क्योंकि प्रोफाइल का एक बार उपयोग करने के बाद इसमें सुधार सिर्फ व्यापमं में उपस्थित होने के बाद ही किया जा सकेगा, जिसके लिए शुल्क भी देना होगा। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अभ्यर्थियों को व्यापमं का फॉर्म भरने की निशुल्क सुविधा दी है। व्यापम का वेबसाइट पोर्टल https://vyapam.cgstate.gov.in/ है। (Chhattisgarh Vyapam Initiative)

कोचिंग के लिए अध्यापकों के लिए 10 मई तक आवेदन आमंत्रित

 सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा संचालित ‘‘सारबिला कैरियर अकादमी’ के निःशुल्क कोचिंग में फेस-1 अंतर्गत छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग-व्यापंम, रेलवे, बैंकिंग, एसएससी, प्री-डीएएड, प्री-बीएएड, सीजीटीईटी कोर्स और फेस-2 अंतर्गत नीट, जेइई, आईआईटी, एआईईईई, पीईटी, पीएटी, पीपीएचटी, प्री-नर्सिंग समेत प्रतियोगी परीक्षाओं के कक्षा संचालन और अंशकालीन अध्यापकों के चयन के लिए फैकल्टियों और अध्यापन कार्य के लिए शासकीय कर्मचारी कोचिंग फैकल्टी, पूर्व अनुभवी शिक्षक और इच्छुक व्यक्ति से 10 मई 2023 तक आवेदन आमंत्रित किया जाता है। (Chhattisgarh Vyapam Initiative)

आवेदन कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी सारंगढ़ में जमा कर सकते हैं। आवेदकों के साक्षात्कार की संभावित तिथि 11 और 12 मई 2023 है। इस संबंध में समन्वयक सत्येन्द्र बसंत के मोबाइल नंबर +91-7697763128 और सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुर्रे के मोबाइल नंबर +91-8770832830 से संपर्क कर सकते हैं। आवेदन और अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कलेक्ट्रेट सारंगढ़ के सूचना पटल और वेबसाइट https://raigarh.gov.in/  में देख सकते हैं। (Chhattisgarh Vyapam Initiative)

Related Articles

Back to top button