Christmas Day 2021 : आखिर 25 दिसंबर को ही क्यों मनाया जाता क्रिसमस डे, जानिए क्या है वजह

दिल्ली : सैंटा क्लॉज का बच्चों को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है. आज ही रात का वो दिन होगा जब सैंटा बच्चों को गिफ्ट देने आएगा. लेकिन क्या आप जानते है कि 25 दिसंबर को ही Christmas Day क्यों मनाया जाता है?

इसे भी पढ़े:Delhi Pollution: ओमिक्रॉन और ठंड के बीच दिल्ली में फिर आई ये आफत, जरूरत न हो तो घर से बाहर न निकलें

Christmas जीसस क्रिस्ट के जन्म की खुशी में मनाया जाता है. जीसस क्रिस्ट को भगवान का बेटा कहा जाता है. Christmas का नाम भी क्रिस्ट से पड़ा. बाइबल में जीसस की कोई बर्थ डेट नहीं दी गई है, लेकिन फिर भी 25 दिसंबर को ही हर साल Christmas Day मनाया जाता है. इस तारीख को लेकर कई बार विवाद भी हुआ है. लेकिन 336 साल पहले रोमन के पहले ईसाई रोमन सम्राट के समय में सबसे पहले 25 दिसंबर Christmas Day मनाया गया. इसके कुछ सालों बाद पोप जुलियस ने आधिकारिक तौर पर जीसस के जन्म को 25 दिसंबर को ही मनाने का ऐलान किया.

क्रिसमस के दिन रात में अपने घर के बाहर जुराबे क्यों सुखाते हैं बच्चे ?

Christmas के दिन कुछ देशों में ईसाई परिवारों के बच्चे रात के समय अपने-अपने घरों के बाहर अपनी जुराबें सुखाते भी देखे जा सकते हैं. इसके पीछे मान्यता यह है कि सांता क्लॉज रात के समय आकर उनकी जुराबों में उनके मनपसंद उपहार भर जाते हैं.

Related Articles

Back to top button