CGPSC की ओर से 26 फरवरी को होगी व्यवहार न्यायाधीश की परीक्षा

Civil Judge Exam: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित व्यवहार न्यायाधीश (प्रवेश स्तर) परीक्षा- 2022 की परीक्षा 26 फरवरी (रविवार) को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोग द्वारा निर्धारित 37 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी । रायपुर के 37 परीक्षा केंद्रों में कुल 16 हजार 492 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। कलेक्टर भुरे ने बताया कि इस संबंध में सभी नियुक्त परिवहन अधिकारी और प्राचार्य-केंद्राध्यक्षों की बैठक 24 फरवरी को दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट रेडक्रास सभा कक्ष में आयोजित है।

यह भी पढ़ें:- Mahashivratri 2023 : महाशिवरात्रि पर रुद्राभिषेक से पूरी होती है हर मनोकामना, जानें इसके प्रकार और महत्व

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा छत्तीसगढ़ निम्नतर न्यायिक सेवा नियम 2006 के तहत वरिष्ठ व्यवहार न्यायाधीश के पदों पर पदोन्नति के लिए साल 2021 के चयनित उम्मीद्वारों की सूची जारी की गई है। चयनित उम्मीद्वारों में गिरीश पाल सिंह, मंजू लता सिन्हा, श्रीमती बरखा रानी वर्मा, गुलपन राम यादव, अमिता जायसवाल, सत्यानंद प्रसाद, अमृता दिनेश मिश्रा, खिलेश्वरी सिन्हा, भगवान दास पनिका और नेहा उसेंडी शामिल हैं। सूची का अवलोकन छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर की वेबसाइट https://highcourt.cg.gov.in पर भी किया जा सकता है। (Civil Judge Exam)

इधर, धमतरी के पंचायत मूरा से आए ग्रामीण  मनहोरी यादव की बहु दिव्यांग की पुत्री को जनसमस्या निवारण शिविर में तात्कालिक लाभ मिला। अब उनकी बेटी को कहीं लाने, ले जाने गोद में उठाना नहीं पड़ेगा। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशानुसार कुरूद विकासखंड के ग्राम पंचायत कोर्रा में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया, जहां ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न मांगों व समस्याओं को लेकर आवेदन दिया। इस दौरान ग्राम पंचायत मूरा से ग्रामीण मनहोरी राम यादव अपनी बहु दिव्यांग 12 साल की बेटी कुमारी प्राची यादव को साथ लेकर पहुंचे थे। (Civil Judge Exam)

व्हील चेयर की मांग पर समाज कल्याण विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर ही दिव्यांग प्राची को व्हील चेयर के साथ एमआर किट निःशुल्क प्रदाय किया गया। प्राची के पिता यादव ने बताया कि उनकी बेटी पैदाइशी दिव्यांग है। वह न बोल सकती है, ना सुन सकती है। अपने कुछ भी काम करने में वह पूरी तरह अक्षम है। हाथ, पैर और शरीर के बाकी अंग पूरी तरह से निष्क्रिय हैं, जिसके चलते उसका कोई भी काम बिना किसी की मदद के संभव ही नहीं है। शिविर में उनकी बेटी को समाज कल्याण विभाग की ओर से व्हील चेयर और एमआर किट मंचस्थ अतिथि जनपद पंचायत कुरूद की अध्यक्ष शारदा साहू, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव के द्वारा प्रदाय किया गया।  (Civil Judge Exam)

Related Articles

Back to top button