होली जुलूस के दौरान दो समुदायों में झड़प, कई घायल; दुकानें फूंकीं, वाहनों को भी लगाई आग

Jharkhand News : झारखंड के गिरिडीह जिले में शुक्रवार को होली जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच हिसंक झड़प हो गई. पुलिस के मुताबिक, इस झड़प में कई लोग घायल हो गए और कम से कम तीन दुकानों में कथित तौर पर आग लगा दी गई.

यह भी पढ़े :- Rashifal 15 March 2025: आज शनिवार का राशिफल, कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहती है आपकी राशि, जानें सभी राशियों का भविष्यफल

एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति नियंत्रण में है.स्थिति नियंत्रण में है और इस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. अधिकारी ने बताया कि यह घटना घोडथंबा में उस समय हुई जब एक समूह ने होली के जुलूस का इलाके से गुजरने का विरोध किया, जिसके बाद झड़प हो गई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव किया.

वाहनों को किया आग के हवाले

एसपी डॉ. बिमल ने कहा, “घोड़थंबा ओपी क्षेत्र में दो समुदायों के बीच झड़प की घटना सामने आई है. होली के जश्न के दौरान यह घटना हुई. हम दोनों समुदायों की पहचान कर रहे हैं, हम घटना में शामिल लोगों की भी तलाश कर रहे हैं. पहचान होने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और किसी को कोई बड़ी चोट नहीं आई है…कुछ वाहनों में आग भी लगाई गई है. (Jharkhand News)

वहीं उप विकास आयुक्त स्मिता कुमारी ने कहा, “होली के जश्न के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश की, लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है. हमें मिली जानकारी के अनुसार कुछ असामाजिक तत्वों ने कुछ वाहनों में आग लगा दी है. घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. (Jharkhand News)

Back to top button
error: Content is protected !!