CM Bhajanlal Sharma: राजस्थान के अजमेर रोड स्थित भांकरोटा इलाके में एक के बाद एक कई वाहनों की टक्कर से आग लग गई, जिसने पेट्रोल पंप समेत कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। जयपुर कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने बताया कि घटना में 40 गाड़ियां शामिल हैं। दमकल विभाग की टीम ने मोटे तौर पर आग बुझा ली है। SMS मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि 24 से 25 लोग ICU में भर्ती हैं। वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा घायलों से मिलने और स्थिति का जायजा लेने SMS अस्पताल पहुंचे। इसके बाद उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया।
यह भी पढ़ें:- केमिकल टैंकर फटने से हुआ जोरदार धमाका, जिंदा जले 5 लोग, 35 झुलसे
उन्होंने कहा कि मैंने अस्पताल के सभी अधिकारियों को तुरंत इलाज के निर्देश दिए हैं। सरकार इस घटना के संबंध में जो बन पड़ेगा वो करेगी, इलाज में भी हम सहयोग करेंगे, जो इस घटना में हताहत हुए हैं उन सभी के परिजनों को ईश्वर शक्ति दे। हमने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जिसके माध्यम से सूचना दी जाएगी। इस विषय की विस्तृत जांच होगी। इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुखद समाचार सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही मैंने SMS अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने और घायलों की उचित देखभाल के निर्देश दिए हैं। प्रशासन की ओर से बचाव कार्य जारी है। (CM Bhajanlal Sharma)
CM शर्मा ने कहा कि स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से कार्य कर रही हैं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को अपने परमधाम में स्थान दें, शोकाकुल परिवारों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें और घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने बताया कि क्रिटिकल बर्न वार्ड में अतिरिक्त 5 बेड बचे खाली हैं। इसके अतिरिक्त हमने 40 बेड का एक और कमरा तैयार किया है। हमारी पुलिस टीम, SP, ADM सभी सक्रिय हैं। SMS अस्पताल आने के लिए हमने ट्रैफिक कॉरिडोर को भी खोल दिया है। चिंता की बात ये है कि जो 35 घायल यहां पर हैं उनमें से 50% लोग अति गंभीर हालत में है। मुख्यमंत्री ने मुझसे व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकांश घायल यहां पहुंच चुके हैं, जो घायल लोग यहां भर्ती हैं उनमें से अधिकांश की स्थिति अति गंभीर है। (CM Bhajanlal Sharma)
राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेदम और डिप्टी CM प्रेम चंद बैरवा ने घटनास्थल का दौरा किया। बैरवा ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। हम सभी को इस बात का दुख है कि घटना में 5 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 39 लोग SMS अस्पताल में भर्ती हैं। मुख्यमंत्री खुद वहां जाकर आए हैं और सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आए हैं। चिकित्सा मंत्री भी वहां पर हैं। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेदम ने कहा कि टैंकर और ट्रक के बीच भिड़ंत हुई है। आग की लपटे इतनी तेज हुईं कि अन्य वाहनों को भी उसने अपनी चपेट में ले लिया। मृतक परिवारों के प्रति हमारी संवेदना है। सरकार उनकी हरसंभव मदद करेगी। हम जल्द ही इस रास्ते को साफ करवाएंगे। जब तक रास्ता साफ नहीं हो जाता है, हम यहीं हैं। हमने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। (CM Bhajanlal Sharma)
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा घायलों से मिलने और स्थिति का जायजा लेने SMS अस्पताल पहुंचे, जिन्होंने कहा कि जितने भी घायल हैं वे बहुत गंभीर स्थिति में हैं। 20-25 लोग बहुत ज्यादा झुलसे हुए हैं। डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। वर्तमान में हादसा हुआ है यह हमारे हिंदुस्तान और राजस्थान के लिए बहुत बड़ा हादसा है। सरकार को कोई न कोई ठोस कार्रवाई करनी चाहिए कि भविष्य में इस तरह के हादसे ना हों। हमारा इतना ही कहना है कि हम सभी ऐसे हादसों की स्थिति में साथ में हैं। सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हम लोग खड़े हैं, जहां भी हमारी जरूरत हो, जो मृत्यु हुई हैं, उनकी आत्मा को भगवान शांति प्रदान करे। इससे हमें सबक लेते हुए कोई न कोई ठोस कार्रवाई तय करनी चाहिए। इस संकट की घड़ी से कैसे निकला जाए, कितने लोगों की जान बचाई जा सके इस दिशा में हमें मिलकर काम करना चाहिए। (CM Bhajanlal Sharma)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बात कर राजस्थान में आग लगने की घटना के बारे में जानकारी ली। वहीं केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि यह बहुत दुखद दुर्घटना है। हमारे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे। हमारे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी उनसे बात की है, जिन भी लोगों की इस दुर्घटना में मृत्यु हुई है, भगवान से प्रार्थना है कि उनके परिजनों को शक्ति दे। भाजपा नेता मदन राठौर ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। मैंने भी मुख्यमंत्री और संबंधित अधिकारियों से बात की है। जो तत्काल सहायता पहुंचाई जा सकती थी उस पर काम किया गया है, जो मदद की जा सकती है की जाएगी और भविष्य में भी पूरी व्यवस्था चाक-चौबंद की जाएगी जिससे कि इस तरह की दुर्घटना दोबारा ना हो। यह बहुत दुखद है। (CM Bhajanlal Sharma)