केमिकल टैंकर फटने से हुआ जोरदार धमाका, जिंदा जले 5 लोग, 35 झुलसे

Jaipur Chemical Tanker Blast: राजस्थान के जयपुर में भीषण हादसा हुआ है। दरअसल, अजमेर हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने केमिकल से भरे टैंकर में अचानक धमाका हो गया, जिसमें 5 लोग जिंदा जल गए। जबकि 35 लोग झुलस गए हैं। जानकारी के मुताबिक टैंकर को एक ट्रक ने टक्कर मारी थी, जिससे टैंकर में ब्लास्ट हो गया। इस दौरान जलता हुआ केमिकल 200 से 300 मीटर दूर तक फैल गया, जिस-जिस जगह पर केमिकल गिरा, वहां आग लग गई। 40 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गई। कई गाड़ियां ऐसी थी, जिनमें से लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला।

यह भी पढ़ें:- लोकसभा में कांग्रेस के सांसदों ने सारी मर्यादा तोड़ दी: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

केमिकल और आग के चलते टैंकर के पीछे चल रही एक स्लीपर बस और हाईवे के किनारे मौजूद पाइप फैक्ट्री भी जल गई। धमाके और आग के कारण हाईवे को बंद कर दिया गया है। हादसे की जगह केमिकल फैला हुआ है, जिसकी वजह से रेस्क्यू में परेशानी आई। बता दें कि ब्लास्ट की सूचना मिलते ही 30 से ज्यादा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिन्होंने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सभी घायलों को जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा समेत कई मंत्रियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे के कारणों की जानकारी ली। (Jaipur Chemical Tanker Blast)

जानकारी के मुताबिक टैंकर अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था। इस बीच दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने से वो वापस अजमेर की ओर यू-टर्न ले रहा था। इसी दौरान जयपुर से आ रहा ट्रक टैंकर से भिड़ गया। हादसे में एक ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। हादसे के करीब 3 घंटे बाद ट्रक की आग बुझाई जा सकी। इसके बाद पता चला कि ट्रक का ड्राइवर और खलासी ट्रक में ही थे। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। घायलों की सहायता के लिए जयपुर पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। पुलिस से 9166347551, 8764688431 और 7300363636 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। (Jaipur Chemical Tanker Blast) 

Back to top button
error: Content is protected !!