रायपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 मुकाबला कल, CM भूपेश बघेल कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ देखने जाएंगे मैच

CM Bhupesh on Match: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 1 दिसंबर यानी कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 का चौथा और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। मैच शाम 7 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस 6:30 बजे होगा। इस बीच CM भूपेश बघेल कांग्रेस के सभी 90 प्रत्याशियों के साथ मैच देखने जाएंगे। जानकारी के मुताबिक इसके लिए मैच के टिकट भी ले लिए गए हैं। मैच देखने के लिए उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर समेत सभी मंत्री पहुंचेंगे। इनके अलावा कई वरिष्ठ नेता भी दिख सकते हैं। इनमें सत्यनारायण शर्मा, राजेंद्र तिवारी जैसे नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:- भारतीय टीम के कोच बने रहेंगे राहुल द्रविड़, BCCI ने पूरे कोचिंग स्टाफ का बढ़ाया कार्यकाल

मैच देखने के लिए सभी प्रत्याशियों और नेताओं को जानकारी दे दी गई है। बता दें कि रायपुर के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार T-20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। इसके पहले जनवरी में पहला वनडे इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया था, जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को एकतरफा मात दी थी। हालांकि इस स्टेडियम में IPL और रोड सेफ्टी क्रिकेट लीग के कई मुकाबले हो चुके हैं। वहीं मैच के लिए टीम इंडिया बुधवार को रायपुर पहुंच गई है। एयरपोर्ट से सूर्यकुमार यादव और अन्य खिलाड़ी जैसे ही बाहर निकले, फैंस का उत्साह बढ़ गया। उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद लग्जरी बस से कड़ी सुरक्षा के बीच खिलाड़ियों को होटल ले जाया गया। (CM Bhupesh on Match)

भारतीय टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान खेलते नजर आ सकते हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), ट्रैविस हेड, एरन हार्डी, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेसन बेहरनडर्फ, तनवीर सांघा और केन रिचर्ड्सन खेलते दिख सकते हैं। T20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया रायपुर में इस हार का बदला लेना चाहेगी। साथ ही सीरीज पर अपना कब्जा जमाना चाहेगी। जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम सीरीज में बराबरी करने के इरादे से उतरेगी। (CM Bhupesh on Match)

Related Articles

Back to top button