सुकमा में जवानों को मिली बड़ी सफलता, सर्चिंग के दौरान 2 इनामी समेत 7 नक्सली गिरफ्तार

Naxalite Arrested in Sukma: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सर्चिंग पर निकले सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, जवानों ने 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से 2 हार्डकोर नक्सलियों पर 1-1 लाख का इनाम घोषित है।  इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक समेत अन्य सामाग्री बरामद की गई है। सभी नक्सली पुलिस को देखकर भाग रहे थे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया है। मामला जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र का है। पुलिस को सूचना मिली थी कि जगरगुंडा एरिया कमेटी में नक्सली मौजूद हैं। इसके आधार पर जिला बल, DRG, कोबरा 201 और 206 बटालियन की अलग-अलग टीम तैयार कर चिन्नाबोड़केल, रायगुड़ा, पेद्दाबोड़केल, तुमालपाड़, तिम्मापुरम और आसपास के क्षेत्रों के लिए  रवाना किया गया था।

यह भी पढ़ें:- दंतेवाड़ा में 4 दिन के अंदर 38 नक्सली ने किया सरेंडर, अब तक 799 नक्सलियों ने डाले हथियार

टीम चिन्नाबोड़केल के जंगल पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान सादे कपड़े में मौजूद लोग जवानों को देखकर जंगल में भागने लगे। इन पर फोर्स को शक हुआ। फिर घेराबंदी कर सभी को पकड़ा गया। गिरफ्तार नक्सली नक्सल संगठन में के अलग-अलग पदों पर काम कर रहे थे। चेकिंग के दौरान हेमला भीमा से 01 नग पाइप बम, कुहराम बोज्जा से कोर्डेक्स वायर, माड़वी सुक्का से 03 नग BGL सेल, माड़वी बोज्जी से 05 नग डेटोनेटर, लेकाम मासा से 02 नग BGL सेल और 01 गन कैमरा फ्लेश, माड़वी नरसा से 100 ग्राम बारूद, 01 बंडल बिजली वायर, कुहराम धुरवा से कोडेक्स वायर, 07 नग इलेक्ट्रिक स्वीच समेत 13 नग पेसिंल सेल बरामद किया गया। नक्सलियों ने बताया कि बड़े नक्सली कमांडरों के निर्देश पर वे जवानों को नुकसान पहुंचाने पहुंचे थे। (Naxalite Arrested in Sukma)

गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान

  • हेमला भीमा (चिन्नाबोड़केल RPC DAKMS अध्यक्ष, इनाम – 01 लाख रुपए) , उम्र- 35 साल, निवासी – चिन्नाबोड़केल थाना चिंतलनार, जिला सुकमा
  • माड़वी बोज्जी (चिन्नाबोड़केल DAKMS अध्यक्ष, इनाम – 01 लाख रुपए), उम्र- 38 साल, निवासी – चिन्नाबोड़केल थाना चिंतलनार, जिला सुकमा
  • कुहराम बोज्जा (चिन्नाबोड़केल मेडिकल टीम सदस्य), उम्र – 35 साल, निवासी – चिन्नाबोड़केल थाना चिंतलनार, जिला सुकमा (Naxalite Arrested in Sukma)
  • माड़वी सुक्का (चिन्नाबोड़केल DAKMS सदस्य), उम्र – 38 साल, निवासी – चिन्नाबोड़केल थाना चिंतलनार, जिला सुकमा 
  • लेकाम रामा (चिन्नाबोड़केल संघम सदस्य), उम्र – 36 साल, निवासी – चिन्नाबोड़केल थाना चिंतलनार, जिला सुकमा 
  • माड़वी नरसा (रायगुड़ा DAKMS सदस्य), उम्र – 32 साल, निवासी – चिन्नाबोड़केल थाना चिंतलनार, जिला सुकमा 
  • कुहराम धुरवा (तुमालपाड़ मिलिशिया सदस्य), उम्र – 28 साल, निवासी – चिन्नाबोड़केल थाना चिंतलनार, जिला सुकमा (Naxalite Arrested in Sukma)

Related Articles

Back to top button