Post Office Recruitment : डाक विभाग ने 40 हजार से ज्यादा पदों पर निकाली बंपर भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख आज, जल्द करें Apply

Post Office Recruitment : भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) (ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM)/असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM)/डाक सेवक) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का आज, 16 फरवरी को आखिरी मौका है। इस भर्ती के लिए 10वीं पास उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। जबकि 40 हजार से अधिक रिक्तियां भरी जानी हैं। जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक अपना आवेदन दर्ज नहीं किया है। वे आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर आज ही अपना आवेदन दर्ज कर दें।

यह भी पढ़ें : आज आदि महोत्सव का उद्घाटन करेंगे प्रधनमंत्री मोदी, दिल्ली में दिखेगी देश की जनजातीय संस्कृति की झलक

Post Office Recruitment : इतने पदों पर होगी भर्ती

जो उम्मीदवार अपना फॉर्म सफलतापूर्वक भर लेंगे वे 17 फरवरी से 19 फरवरी, 2023 तक अपने फॉर्म में करेक्‍शन भी कर सकेंगे। इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से भारतीय डाक में ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) (ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM)/असिस्‍टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM)/डाक सेवक) के 40,889 रिक्‍त पदों को भरा जाएगा।

ये हैं जरूरी योग्‍यताएं

आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है। किसी भी विषय से 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास उम्‍मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन दर्ज कर सकते हैं। आवेदन, चयन और भर्ती से जुड़ी अन्‍य सभी जानकारियां ऑफिशियल नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। जो उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं, वे आज शाम तक अपना आवेदन जरूर दर्ज कर दें।

Post Office Recruitment : इन राज्यों के लिए निकली भर्ती

भारतीय डाक विभाग द्वारा निकाली गई इस भर्ती में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, बिहार, गुजरात, हिमाचल, आसाम, आन्ध्रप्रदेश। जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरला, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडू, तेलंगाना, उत्तराखंड समेत अन्य कई राज्य शामिल है।

यह भी पढ़ें : एयर इंडिया ने की अब तक की सबसे बड़ी एविएशन डील, एयरबस और बोइंग मिलाकर कुल 470 विमानों का दिया ऑर्डर

ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

भारतीय डाक विभाग द्वारा निकाली गई भर्ती में दसवीं पास उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाना होगा। आवेदन प्रक्रिया (Application Process) 27 जनवरी से शुरू हो चुकी है जो 16 फरवरी तक चलने वाली है। इसमें अप्लाई करने वाले उम्मीदवार 17 से 19 फरवरी के बीच अपने आवेदन में संशोधन भी कर सकते है। वही इस भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 40 साल रखी गई है। वही आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट भी दी गई है।

Related Articles

Back to top button