कल से मैराथन बैठक करेंगे CM विष्णुदेव साय, काम-काज में कसावट लाने होगी विभागीय समीक्षा

CM Sai Marathon Meeting: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रशासनिक काम-काज में कसावट लाने के लिए विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठकों का सिलसिला 13 जून से शुरू कर रहे हैं। इन बैठकों में आम जनता से जुड़ी योजनाओं की गहन समीक्षा की जाएगी। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण पिछले तीन माह से प्रशासनिक काम-काज की गति कुछ धीमी हो गई थी। मुख्यमंत्री साय विभागों की समीक्षा कर काम-काज में गति लाने और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में विभागीय सचिवों और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देंगे।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़-बीजापुर में बुजुर्ग दम्पति को पांच साल से नहीं मिली पेंशन, 50 किमी सफर कर पटनम में लगाई गुहार

मुख्यमंत्री साय कल यानी 13 जून को अपने निवास कार्यालय में दोपहर 01 बजे से कृषि एवं उद्यानिकी विभाग और दोपहर 03 बजे से पशुधन विकास, मत्स्य पालन और दुग्ध महासंघ के काम-काज की समीक्षा करेंगे। संबंधित विभागों के सचिवों को विभागीय गतिविधियों और संचालित योजनाओं की अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में मुख्यमंत्री खरीफ फसलों की तैयारी, खाद-बीज के भण्डारण, वितरण, विभागीय योजनाओं की समीक्षा करेंगे। CM साय 14 जून को मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर में सुबह 11.30 बजे स्वास्थ्य सेवाएं और दोपहर 03 बजे चिकित्सा शिक्षा की समीक्षा करेंगे। (CM Sai Marathon Meeting)

15 जून को इन विभागों की समीक्षा करेंगे CM साय

CM विष्णुदेव साय खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग की भी समीक्षा करेंगे। स्वास्थ्य विभाग की बैठक में आयुष्मान भारत सहित आम जनता को त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा होगी। समीक्षा बैठक में इसी कड़ी में मुख्यमंत्री 15 जून को अपने निवास कार्यालय में सुबह 11.30 बजे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और दोपहर 02 बजे गृह एवं जेल विभाग की समीक्षा करेंगे। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा के दौरान जल जीवन मिशन के कार्यों की भी समीक्षा की जाएगी। (CM Sai Marathon Meeting)

Back to top button
error: Content is protected !!