CM Sai Pakhanjur Tour: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में 11 दिसंबर यानी आज सुबह 11 बजे से मंत्रिपरिषद की बैठक मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित होगी। बैठक के बाद CM साय हेलीकॉप्टर से पखांजूर जाएंगे। मुख्यमंत्री पखांजूर के पुराना बस स्टैंड और नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री साय कैबिनेट की बैठक में भाग लेने के बाद दोपहर 2 बजे पुलिस मुख्यालय हेलीपेड नवा रायपुर से पखांजूर जाएंगे। मुख्यमंत्री वहां की पुराना बस स्टैंड में असीम राय की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास और आम सभा को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ व प्रयागराज के बीच रायगढ़, बिलासपुर व दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, देखिए- पूरा टाइम टेबल
मुख्यमंत्री पखांजूर से शाम 5 बजे रायपुर लौट आएंगे। मुख्यमंत्री साय शाम 5 बजे रायपुर के भाटागांव अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल में नवनिर्मित को-वर्किंग स्पेस और इनोवेशन सेंटर इनोवेट का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री कांकेर जिले में आयोजित ‘सुशासन का एक साल’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर डिप्टी CM और जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव, कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग, अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेंडी, कांकेर विधायक आशाराम नेताम, भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मनोज मंडावी मौजूद रहेंगी। साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष हेंमन्त ध्रुव, कोयलीबेड़ा जनपद पंचायत की अध्यक्ष देवली नुरूटी, पखांजूर नगर पंचायत की अध्यक्ष मोनिका साहा समेत जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगरीय निकाय के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। (CM Sai Pakhanjur Tour)
करोड़ों के विकासकार्यों की सौगात
मुख्यमंत्री साय कांकेर जिले को कुल 02 अरब 54 करोड़ 15 लाख रुपए के 68 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण की सौगात देंगे। इनमें 215.41 करोड़ रुपए के 43 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 38.74 करोड़ रुपए के 25 कार्यों का लोकार्पण शामिल हैं। मुख्यमंत्री साय जिले के कांकेर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत नरहरपुर विकासखंड के दलदली से कमारपारा सड़क निर्माण कार्य के लिए 96.70 लाख रुपए, भीमापारा से बासनवाही (बाजारपारा) सड़क निर्माण कार्य के लिए 70.85 लाख रुपए, मावलीपारा (आवासपारा) से कमारपारा सड़क निर्माण कार्य के लिए 91.23 लाख रुपए और गंवरसिली से खासपारा सड़क निर्माण कार्य के लिए 33.11 लाख रुपए के शामिल हैं। (CM Sai Pakhanjur Tour)