Balodabazar : कलेक्टर ने शिक्षक बन बच्चों को पढ़ाया अंग्रेजी

बच्चों को शीघ्र मिलेगा क्रिकेट किट सहित अन्य खेल सामग्री

Balodabazar कलेक्टर दीपक सोनी शुक्रवार को विकासखंड बलौदाबाजार अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला सोनपुरी पहुंचे। उन्होंने स्कूल का निरीक्षण करते हुए शिक्षकों से स्कूल में बच्चों की दर्ज संख्या, उपस्थिति सहित पेयजल एवं शौचालय की जानकारी ली और कक्षा 5वीं क़े बच्चों को अंग्रेजी पढ़ाया।

यह भी पढ़े :- Ayodhya Dham : राम मंदिर में गूंजा नारा, छत्तीसगढ़ के भांचा राम, जय श्री राम, जय श्री राम, साय कैबिनेट ने किए श्रीरामलला के दर्शन

Balodabazar  कलेक्टर ने बच्चों कों व्हाट इज योर नेम? व्हेयर आर यू फ्रॉम? पूछकर अर्थ भी बताया । उन्होने शिक्षकों को निर्देशित किया कि बच्चों को बुनियादी जानकारी से सम्बंधित वाक्यों का अभ्यास कराएँ। उन्होने बच्चों क़े लिए क्रिकेट किट एवं अन्य खेल सामग्री की व्यवस्था जल्द करने की बात कही।

Balodabazar कलेक्टर ने निरीक्षण क़े दौरान अलग -अलग कक्षाओं में शिक्षकों द्वारा किये जा रहे नवाचार की सराहना की। उन्होने पढ़ाई की जानकारी लेने के साथ ही छात्रों से पहाड़ा सुना और प्रोत्साहित करते हुए ताली बजवाई।उन्होने छात्रों को अच्छे से पढ़ाई करने क़े साथ ही खेल में भी रूचि लेने कहा ताकि शारीरिक और मानसिक रुप से स्वस्थ रहें। उन्होने अनुपस्थित बच्चों की जानकारी लेते हुए सभी बच्चों को रोज स्कूल आने और जो बच्चे नहीं आते है उन्हे साथ लाने कहा।

Back to top button
error: Content is protected !!