छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने चुनाव आयोग में की अमित शाह की शिकायत, कड़ी कार्रवाई की मांग

Complaint Against Amit Shah: छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के लिंचिंग वाले बयान पर सियासत गरमा गई है। इसे लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग में शिकायत करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री के बयान को हेट स्पीच बताया है। साथ ही कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस का आरोप है कि अमित शाह ने राजनांदगांव में भड़काऊ भाषण दिया था, जो आचार संहिता का उल्लंघन है। शाह का बयान ना सिर्फ आपत्तिजनक है बल्कि इसका मकसद शांत छत्तीसगढ़ में सांप्रदायिक हिंसा भड़काना है।
यह भी पढ़ें:- दो पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद लगी आग, हादसे में 14 लोगों की मौत
कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री ने चुनावी फायदे की नीयत से उन्माद भड़काने के लिए जो बयान दिया वो बिल्कुल झूठा है। उस मामले में सरकार ने तुरंत कार्रवाई की थी और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, लेकिन अपनी हार से बौखलाए अमित शाह अब सांप्रदायिकता का सहारा लेना चाहते हैं। शिकायत में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और देश के गृहमंत्री अमित शाह ने राजनांदगांव से पार्टी प्रत्याशी रमन सिंह की नामांकन सभा में दिए अपने भाषण में दंगा भड़काने के मकसद से गलत बयान दी। उन्होंने बेमेतरा जिले के बिरनपुर में हुई हत्या के मामले में सरकार पर सवाल उठाए थे। (Complaint Against Amit Shah)
कांग्रेस संचार विभाग चेयरमैन श्री @SushilAnandCG जी के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने कल राजनांदगांव में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सांप्रदायिक तनाव भड़काने के उद्देश्य से दिए गए हेट स्पीच के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवा कर अमित शाह के खिलाफ कार्रवाई की… pic.twitter.com/Dp3xL9wki4
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 17, 2023
बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि भूपेश बघेल सरकार ने तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के लिए छत्तीसगढ़ के बेटे भुवनेश्वर साहू को लिंचिंग करवाकर मार दिया। शाह ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि हम भुवनेश्वर साहू के हत्यारों को उनके अंजाम तक पहुंचाएंगे और इसके प्रतीक के रूप में उनके पिता ईश्वर साहू को चुनाव मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने शिकायत में ये भी कहा है कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने धार्मिक धुव्रीकरण के मकसद से सांप्रदायिक तनाव भड़काने का प्रयास किया है। छत्तीसगढ़ में BJP के नेता लगातार जानबूझकर षडयंत्रपूर्वक बिरनपुर की घटना पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने शाह के साथ ही रमन सिंह और अरुण साव के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है। (Complaint Against Amit Shah)
देश के गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में अत्यंत भड़काऊ बयान दिया है। उन्होंने हत्या के एक मामले को लेकर अपनी चुनाव सभा में सीधे कहा, " भूपेश बघेल सरकार ने तुष्टिकरण के लिए, वोट बैंक की राजनीति के लिए छत्तीसगढ़ के बेटे भुवनेश्वर साहू को लिंचिंग करवाकर मार दिया। भारतीय जनता…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) October 16, 2023