PM मोदी को विपक्ष में बैठना चाहते हैं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा, कहा- यह मेरा बहुत जुनूनी सपना

Congress Leader Pawan Khera: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मेरा एक सपना है। नरेंद्र मोदी को अब विपक्ष में बैठना चाहिए, उन्हें हराए बिना मेरी तपस्या सफल नहीं होगी। उन्हें विपक्ष में बैठकर उन सभी अपमानों को सहना चाहिए, जो हमने पिछले 10 सालों में झेले हैं। यह मेरा बहुत जुनूनी सपना है। AAP के INDIA गठबंधन का हिस्सा होने के बारे में भी कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जब INDIA गठबंधन बन रहा था, तब सभी का कहना था कि AAP भी इसमें शामिल किया जाए। अगर कांग्रेस को विकल्प दिया जाता तो मुझे नहीं लगता कि अरविंद केजरीवाल INDIA गठबंधन का हिस्सा होते।

यह भी पढ़ें:- Delhi Chunav 2025 Voting : किसके हाथ में इंदप्रस्थ की सत्ता? दिल्ली चुनाव में वोटिंग जारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

कांग्रेस नेता खेड़ा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जैसे लोग और AAP जैसी पार्टियों का हमारे लोकतंत्र में अस्तित्व नहीं होना चाहिए। वे हमारे लोकतंत्र को कमजोर करते हैं। वे लोकतंत्र के लिए हानिकारक हैं। उनकी कोई विचारधारा नहीं है। उनके जैसे लोग राजनीति को प्रदूषित करते हैं। दिल्ली चुनाव को लेकर कहा कि हम जीतने के लिए लड़ रहे हैं। हम 40 सीटें पाने के लिए लड़ रहे हैं। हम बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन हमारा हर उम्मीदवार विधायक बनने के लिए लड़ रहा है। (Congress Leader Pawan Khera)

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने साधा निशाना

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने AAP संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जो गुनाह खुद करते हैं उसे दूसरों पर डालने की कोशिश करते हैं, जो वोटर्स वहां रह रहे हैं, वो पूर्वांचल के मतदाता हैं और ऐसे लोगों के नाम उन्होंने लिखकर चुनाव आयोग को दिए हैं। पूरे चुनाव में दिल्ली को डराने का काम और झूठ बोलने का काम अरविंद केजरीवाल ने किया है। दरअसल, केजरीवाल ने कहा था कि हमने चुनाव आयोग को कई मामले बताए हैं, जिनके कारण कुछ स्थानों पर हिंसा और गुंडागर्दी हो रही है। चुनाव आयोग ने हमें सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। हमने उन्हें बड़े पैमाने पर मतदाताओं के दमन के बारे में भी चेतावनी दी है। (Congress Leader Pawan Khera)
Back to top button
error: Content is protected !!